पोस्टर वार: 'अखिलेश जी का फियर है, बीजेपी का अंत नियर है...' यूपी उपचुनाव के लिए सपा ने लगवाए पोस्टर

Uttar Pradesh Bypolls: समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की प्रशंसा करते हुए और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए मंगलवार को अमेठी में पोस्टर लगाए गए। पोस्टरों पर कई नारे लिखे थे, जिनमें 'अखिलेश जी का डर है, भाजपा का अंत निकट है जैसे नारे लिखे गए है।

पोस्टर के जरिए सपा ने भाजपा पर साधा निशाना

Uttar Pradesh Bypolls: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की प्रशंसा करते हुए और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए मंगलवार को अमेठी में पोस्टर लगाए गए। पोस्टरों पर कई नारे लिखे थे, जिनमें 'अखिलेश जी का डर है, भाजपा का अंत निकट है' और 'जितना चुनाव टालोगे उतना बुरा हारोगे' शामिल हैं। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में उपचुनावों को 13 नवंबर से 20 नवंबर तक के लिए टाल दिया है।

अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

इससे पहले अखिलेश यादव ने दावा किया था कि 'भाजपा ने चुनाव टाल दिया' ताकि उत्तर प्रदेश में 'महा-बेरोजगारी' से प्रभावित लोग, जिन्हें रोजगार के लिए राज्य से बाहर जाना पड़ा और त्योहार पर घर लौटना पड़ा, 'अपना वोट न डाल सकें'। अखिलेश यादव ने कहा कि 'पहले मिल्कीपुर उपचुनाव टाला गया, अब बाकी सीटों के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। भाजपा इतनी कमजोर कभी नहीं थी। सच तो यह है कि उत्तर प्रदेश में 'महा-बेरोजगारी' के कारण लोग काम के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में जाते हैं।'

End Of Feed