Exit Poll से पहले ही अखिलेश यादव ने की 'भविष्यवाणी', सावधान और सतर्क रहने की दी नसीहत

Election Result: अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल और चुनावी नतीजों से पहले भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन भाजपा के झूठ और 'एक्जिट पोल' से सावधान-सतर्क रहें। सपा सुप्रीमो ने कहा कि पूरी तरह से सजग, सतर्क, सचेत और सावधान रहिएगा और किसी भी प्रकार के भाजपाई बहकावे में नहीं आइएगा।

नतीजों से पहले अखिलेश यादव ने की ये अपील।

Akhilesh Yadav on Exit Polls: विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के प्रमुख घटक समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से मतगणना के दिन सावधान और सक्रिय रहने की अपील करते हुए कहा कि झूठ फैलाकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोग आप सबका मनोबल गिराना चाहते हैं।

नतीजों से पहले अखिलेश ने की ये अपील

उन्‍होंने यह भी अनुरोध किया कि आप लोग किसी भी 'भाजपाई' 'एग्जिट पोल' के बहकावे में नहीं आएं और पूरी तरह से सतर्क रहें। सपा प्रमुख अखिलेश ने सोशल मीडिया मंच 'एक्‍स' पर कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और प्रत्याशियों को संबोधित एक संदेश में कहा, 'मैं आज आपसे एक बेहद जरूरी अपील कर रहा हूं। आप सब कल (शनिवार) वोटिंग के दौरान और वोटिंग के बाद के दिनों में भी, मतगणना खत्म होने और जीत का सर्टिफिकेट मिलने तक पूरी तरह से सजग, सतर्क, सचेत और सावधान रहिएगा और किसी भी प्रकार के भाजपाई बहकावे में नहीं आइएगा।'

मीडिया पर सपा सुप्रीमो ने उठाया सवाल

अखिलेश यादव ने अपनी इस अपील की वजह स्पष्ट करते हुए इसी संदेश में कहा, 'दरअसल ये अपील हम इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि भाजपा वालों ने ये योजना बनायी है कि कल शाम को चुनाव खत्म होते ही, वो अपनी 'मीडिया मंडली' से विभिन्न चैनलों पर ये कहलवाना शुरू करेंगे कि भाजपा को लगभग 300 सीट मिल रही है जो कि पूरी तरह से झूठ है।'

End Of Feed