विपक्षी गठबंधन में सीट बंटवारे पर कब होगा फाइनल फैसला? अखिलेश यादव ने बता दिया वक्त

Lok Sabha Chunav: अखिलेश यादव ने दावा किया है कि सूर्य के उत्तरायण में आते ही सीटों के संबंध में विपक्षी गुट के सभी फैसले हो जाएंगे। विपक्षी गठबंधन INDIA खेमे में शामिल दलों की चार राउंड की बैठकें हो चुकी हैं, मगर अब तक सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा तक नहीं हुई।

कब सेट होगा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला?

Akhilesh Yadav On Opposition Alliance Seat Sharing: विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूजिव अलायंस (INDIA) में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला कब सेट होगा? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी खेमे का सबसे बड़ा सिरदर्द यही है। ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी ताकत झोंकने में जुटी हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी बड़ा दावा किया है।

गठबंधन में सीट शेयरिंग पर कब बनेगी बात?

अखिलेश यादव ने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' में सीटों के बंटवारे पर सभी फैसले सूर्य के उत्तरायण में आते ही हो जाएंगे। जब मीडिया ने अखिलेश से इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस में सीट बंटवारे सहित अन्य फैसलों को लेकर सवाल पूछा तो उसके जवाब में उन्होंने कहा कि 'सपा अन्य दलों के साथ मिलकर बहुत जल्द फैसला ले लेगी। सूर्य को उत्तरायण में आने दो। सूर्य के उत्तरायण में आते ही सभी फैसले हो जायेंगे।' बता दें, मकर संक्रांति (14 जनवरी) से सूर्य उत्तरायण होते हैं।

सीट शेयरिंग पर विपक्षी दलों के बीच आपसी तकरार

साल 2024 आ चुका है, इसी साल देश में आम चुनाव होने हैं। विपक्षी पार्टियों का गठबंधन एकजुटता के तमाम दावे कर रहा है, मगर हकीकत किसी से नहीं छिपी है। कई दलों के बीच माथापच्ची का दौर जारी है। कांग्रेस बनाम टीएमसी, कांग्रेस बनाम सपा, कांग्रेस बनाम आप... ऐसे में विपक्षी गठबंधन INDIA कितनी एकजुट है, समझाने और बताने की जरूरत नहीं है। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी जोरों पर है, मगर सीट शेयरिंग को लेकर सभी पार्टियां आपस में उलझी हुई है। कई राज्यों में कांग्रेस के साथ उसकी सहयोगी पार्टियों से ठनी हुई है। इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा शामिल है।

End Of Feed