'जनता जीतती रहे'... यूपी में भारी जीत के बाद अखिलेश यादव का प्रदेश की जनता को संदेश
Akhilesh Yadav : X पर अपने पोस्ट में अखिलेश ने बताया है कि यह जीत किसकी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि जनता ने सपा में जो विश्वास प्रकट किया है, उस भरोसे को पूरे दायित्व के साथ वह निभाएंगे। सपा अध्यक्ष ने कहा कि यह INDIA की टीम और PDA की रणनीति की जीत है।
यूपी में सपा ने जीता है लोकसभा की 37 सीटें।
Akhilesh Yadav : लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) ने अब तक की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी ने 37 सीटें जीती हैं, इतनी ज्यादा सीटें उसे मुलायम सिंह के दौर में भी कभी नहीं मिलीं। इस भारी जीत के बाद अखिलेश यादव गदगद हैं और इस जीत के लिए उन्होंने प्रदेश की जनता का आभार जताया है। X पर अपने पोस्ट में अखिलेश ने बताया है कि यह जीत किसकी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि जनता ने सपा में जो विश्वास प्रकट किया है, उस भरोसे को वह पूरे दायित्व के साथ निभाएंगे। सपा अध्यक्ष ने कहा कि यह INDIA की टीम और PDA की रणनीति की जीत है।
सपा ने यूपी में 63 सीटों पर लड़ा चुनाव
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सर्वाधिक 80 सीटें हैं। सपा इंडी गठबंधन का हिस्सा है। राज्य में उसने 63 सीटों पर चुनाव लड़ा। अपने हिस्से की एक सीट उसने तृणमूल कांग्रेस को भी दी थी। राज्य में गठबंधन के तहत उसने 17 सीटें कांग्रेस को दी थीं। पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में सपा सूबे में केवल पांच सीट जीत पाई लेकिन इस चुनाव में उसकी पीडीए की रणनीति काम कर गई और उसने 37 सीटों पर जीत दर्ज की। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मात्र एक सीट रायबरेली जीत पाई थी।
'उप्र में इंडिया गठबंधन की ‘जन-प्रिय जीत’
X पर अपने पोस्ट में अखिलेश ने कहा, 'उप्र में इंडिया गठबंधन की ‘जन-प्रिय जीत’ : उस दलित-बहुजन भरोसे की भी जीत है जिसने अपने पिछड़े, अल्पसंख्यक, आदिवासी, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़े सभी उपेक्षित, शोषित, उत्पीड़ित समाज के साथ मिलकर उस संविधान को बचाने के लिए कंधे-से-कंधा मिलाकर संघर्ष किया है जो समता-समानता, सम्मान-स्वाभिमान, गरिमामय जीवन व आरक्षण का अधिकार देता है।'
यह भी देखें-सीट वाइज जानिए यूपी में लोकसभा चुनाव का परिणाम, कहां जाती भाजपा और कहां हारी सपा
भरोसे को पूरे दायित्व के साथ कायम रखेंगे-अखिलेश
सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि 'आपने हममें जो विश्वास प्रकट किया है, हम उस भरोसे को पूरे दायित्व के साथ कायम रखेंगे और निभाएंगे भी, इसके लिए हार्दिक धन्यवाद-दिल से शुक्रिया और आनेवाले नये सकारात्मक समय के लिए अनंत शुभकामनाएं! प्रिय मतदाताओं आपने साबित कर दिया है कि जनता की शक्ति से बड़ा न किसी का बल होता है, न किसी का छल। इस बार जनता ही जीती है, शासक नहीं। जनता जीतती रहे…जनता ज़िंदाबाद!'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited