Kannauj Loksabha Seat: हो गया साफ, कन्नौज से अखिलेश यादव नहीं बल्कि लालू के दामाद होंगे सपा उम्मीदवार

Kannauj Lok Sabha Seat SP Candidate: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ने पर विराम लग गया, इस सीट से लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव सपा उम्मीदवार बने हैं।

कन्नौज में लालू के दामाद तेज प्रताप यादव बने सपा उम्मीदवार

मुख्य बातें

  • सपा ने तेज प्रताप यादव को कन्नौज लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है
  • तेज प्रताप अखिलेश यादव के चचेरे भाई और लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं
  • तेज प्रताप यादव 2014 से 2019 तक मैनपुरी से सपा सांसद रह चुके हैं

Kannauj Lok Sabha Seat SP Candidate: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है, इस ऐलान से सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ने पर विराम लग गया। सपा ने सोमवार को अपने दो और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है, इस बार फिर यादव परिवार के एक और सदस्य को उम्मीदवार बनाया गया है।

गौर हो कि तेज प्रताप यादव 2014 से 2019 तक मैनपुरी से सपा सांसद रह चुके हैं, मुलायम सिंह यादव 2014 लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ और मैनपुरी दो जगह से जीते थे। मैनपुरी सीट छोड़ने की वजह से यहां उपचुनाव कराया गया जिसमें तेज प्रताप यादव को जीत हासिल हुई थी।

End Of Feed