Kannauj Loksabha Seat: हो गया साफ, कन्नौज से अखिलेश यादव नहीं बल्कि लालू के दामाद होंगे सपा उम्मीदवार
Kannauj Lok Sabha Seat SP Candidate: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ने पर विराम लग गया, इस सीट से लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव सपा उम्मीदवार बने हैं।
कन्नौज में लालू के दामाद तेज प्रताप यादव बने सपा उम्मीदवार
- सपा ने तेज प्रताप यादव को कन्नौज लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है
- तेज प्रताप अखिलेश यादव के चचेरे भाई और लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं
- तेज प्रताप यादव 2014 से 2019 तक मैनपुरी से सपा सांसद रह चुके हैं
Kannauj Lok Sabha Seat SP Candidate: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है, इस ऐलान से सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ने पर विराम लग गया। सपा ने सोमवार को अपने दो और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है, इस बार फिर यादव परिवार के एक और सदस्य को उम्मीदवार बनाया गया है।
गौर हो कि तेज प्रताप यादव 2014 से 2019 तक मैनपुरी से सपा सांसद रह चुके हैं, मुलायम सिंह यादव 2014 लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ और मैनपुरी दो जगह से जीते थे। मैनपुरी सीट छोड़ने की वजह से यहां उपचुनाव कराया गया जिसमें तेज प्रताप यादव को जीत हासिल हुई थी।
ये भी पढ़ें-VIDEO: अखिलेश यादव की बेटी अदिति उतरीं चुनाव प्रचार में, मां डिंपल यादव के लिए मांगा वोट; देखते रह गए लोग
तेज प्रताप अखिलेश के चचेरे भाई और लालू के दामाद
सपा ने कन्नौज से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ परिवार के ही अन्य सदस्य को उम्मीदवार बनाया है जी हां सपा ने तेज प्रताप यादव को कन्नौज लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है गौर हो कि तेज प्रताप अखिलेश यादव के चचेरे भाई और लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं।
ये भी पढ़ें-एक मंच पर राहुल-अखिलेश, PM मोदी पर साधा निशाना, कांग्रेस नेता बोले-BJP को मिलेंगी केवल 150 सीटें
कन्नौज लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़
सपा कन्नौज सीट 1998 से 2014 तक जीतती रही है, कन्नौज लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है पर पिछली बार सपा प्रत्याशी डिंपल यादव भाजपा के सुब्रत पाठक से हार गईं थीं यहां से अखिलेश यादव तीन बार व डिंपल यादव दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं इसमें उपचुनाव भी शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited