कांग्रेस संग गठबंधन के बाद 7वें आसमान पर अखिलेश यादव का आत्मविश्वास, बताया जीत का फॉर्मूला

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का आत्मविश्वास एक बार फिर परवान चढ़ चुका है। उन्होंने दावा किया है कि भाजपा के NDA को उनका पीडीए हराएगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर भाजपा को हराने की बात कही है।

अखिलेश यादव का चुनावी प्लान।

Akhilesh Yadav Plan For Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले अखिलेश यादव घूम-घूम कर ये दावा कर रहे थे कि उनकी पार्टी और सगयोगी दल मिलकर 400+ सीटें जीतेंगे। उस वक्त उनके इस हवा-हवाई दावे सुनकर हर कोई भौचक्का रह जाता था कि जिस राज्य में कुल 403 सीटें हैं, वहां अकेले अखिलेश 400 प्लस सीटें कैसे जीतेंगे, क्या भाजपा को 5 सीट भी नसीब नहीं होगी। हालांकि जब चुनावी नतीजे आए तो अखिलेश के तमाम दावे हवा में उड़ गए। अब लोकसभा चुनाव से पहले भी अखिलेश उसे तेवर में नजर आ रहे हैं।

भाजपा को हराने के लिए क्या है अखिलेश का प्लान?

कांग्रेस के साथ सीट के बंटवारे को अंतिम रूप देने के बाद, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि 'पीडीए' (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्याक) भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को हराएगा।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा, 'सौहार्दपूर्ण गठबंधन की सबको बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का संविधान बचाने के लिए, लोहिया के संख्यानुपातिक हिस्सेदारी के सिद्धांत को अमल में लाने के लिए, समाजवादी मूल्यों को सक्रिय करके बराबरी लाने के लिए, ⁠90 प्रतिशत पीडीए को उनका हक़ दिलवाने के लिए और देश की तरक्की के लिए… एक हो जाएं।'

End Of Feed