Delhi Chunav: लांबा की ललकार-दिल्ली में कांग्रेस उठ खड़ी हुई है, केजरीवाल में दम है तो इंडिया अलायंस से बाहर होने का ऐलान करें
Delhi Assembly Election 2025 : चांदनी चौक की पूर्व विधायक ने कहा कि केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी लोगों को केवल ठगने का काम करती आई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार बनवाने और लोकसभा चुनाव में समर्थन देने से संगठन एवं चुनाव दोनों स्तरों पर कांग्रेस का भारी नुकसान हुआ है।
दिल्ली में पांच फरवरी को होगा मतदान।
Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली में मतदान की तारीख-तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे नेताओं के बीच जुबानी जंग तीखा होता जा रहा है। इसी क्रम में कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। लांबा ने शनिवार को कहा कि अगर केजरीवाल में दम है तो वह इंडिया अलायंस से बाहर निकलने की घोषणा करके दिखाएं। चांदनी चौक की पूर्व विधायक ने कहा कि केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी लोगों को केवल ठगने का काम करती आई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार बनवाने और लोकसभा चुनाव में समर्थन देने से संगठन एवं चुनाव दोनों स्तरों पर कांग्रेस का भारी नुकसान हुआ है।
ऊंट पहाड़ के नीचे आ गया है-लांबा
लांबा ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, 'केजरीवाल की चाल से कांग्रेस पार्टी अच्छी तरह वाकिफ हो चुकी है। हरियाणा में इन्हें एक सीट कुरुक्षेत्र चुनाव लड़ने के लिए दी गई। वह सीट भी इन्होंने भाजपा की झोली में डाल दी। इन्होंने हमारे मनमोहन सिंह, शीला दीक्षित जैसे नेताओं का अपमान किया। लेकिन अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ गया है। पंजाब में इन्होंने महिलाओं को एक-एक हजार रुपये देने का वादा किया था। बीते 36 महीनों से एक रुपया तक नहीं दिया। पंजाब की महिलाएं जब दिल्ली आती हैं तो ये कहते हैं कि ये महिलाएं पंजाब की नहीं हैं।'
केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए-लांबा
एक इंटरव्यू में केजरीवाल ने कहा कि जेल में वह सोच रहे थे कि सबसे ईमानदार पीएम कौन है तो उन्हें मनमोहन सिंह का नाम याद आया। केजरीवाल को गुरशरण सिंह कौर के पैरों पर गिरकर माफी मांगनी चाहिए। उसी पार्टी से गठबंधन के लिए आप भीख मांग रहे थे। लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर समर्थन देकर कांग्रेस ने बहुत बड़ी भूल की। दिल्ली की जनता अब हमारे साथ है।
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर इन रास्तों पर जानें से बचें, आज से ही बंद हो जाएंगे दिल्ली के बॉर्डर, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
AAP का नया पोस्टर
दरअसल, आम आदमी पार्टी की तरफ से 'भ्रष्ट' नेताओं का एक पोस्टर जारी किया गया है। इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ, वीरेंद्र सचदेवा, अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा, अजय मानक, संदीप दीक्षित और रमेश बिधूड़ी की तस्वीर है। इस पोस्टर पर लिखा है 'केजरीवाल की ईमानदारी सारे बेईमानों पर पड़ेगी भारी।' तस्वीर के ऊपरी हिस्से में केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited