यूपी उपचुनाव: इंडिया गंठबंधन के सभी उम्मीदवार साइकिल चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे, अखिलेश का ऐलान
अखिलेश यादव ने कहा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एकजुट हैं और बड़ी जीत के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं। इंडिया ब्लॉक इस उपचुनाव में जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है।
अखिलेश यादव
UP Bypolls: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि आगामी उपचुनावों में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह 'साइकिल' पर सभी नौ सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन का फैसला किसी सीट-बंटवारे के गणित से नहीं बल्कि उसकी जीत की संभावना से होता है। अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एकजुट हैं और बड़ी जीत के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं। इंडिया ब्लॉक इस उपचुनाव में जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है।
उन्होंने कहा, इस अभूतपूर्व सहयोग और समर्थन से सभी 9 विधानसभा सीटों पर 'इंडिया ब्लॉक' का प्रत्येक कार्यकर्ता जीत के संकल्प के साथ नई ऊर्जा से भर गया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी चुनाव देश के संविधान की रक्षा, शांति और पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के सम्मान के लिए लड़ा जाएगा।
13 नवंबर को कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), शीशामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) में उपचुनाव होंगे। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में कुल कितने उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन? निर्वाचन आयोग ने बताया सबकुछ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited