Mumbai News: कुर्ला विधानसभा में शिवसेना ठाकरे गुट के संभावित उम्मीदवार का संभाजी ब्रिगेड ने किया विरोध

Sambhaji Brigade: कुर्ला विधानसभा में शिवसेना ठाकरे गुट के संभावित उम्मीदवार प्रवीणा मोरजकर को संभाजी ब्रिगेड का विरोध उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है।

Uddhav Thackeray

संभाजी ब्रिगेड के मुंबई अध्यक्ष ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा

Sambhaji Brigade: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले मराठा संगठन संभाजी ब्रिगेड ने उद्धव ठाकरे से कुर्ला में उनके पार्टी की संभावित उम्मीदवार को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। संभाजी ब्रिगेड के मुंबई अध्यक्ष ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर पूर्व पार्षद प्रविणा मोरजकर के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए उनकी कुर्ला विधानसभा क्षेत्र से संभावित उम्मीदवारी के खिलाफ विरोध जताया है।
इससे पहले मोराजकर को उद्धव ठाकरे की शिवसेना पार्टी से कुर्ला निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा था। पत्र में लिखा गया है कि संभाजी ब्रिगेड मोराजकर की उम्मीदवारी के खिलाफ है।
मराठा संगठन ने दावा किया है कि शिवसेना नेता ने पार्षद रहते हुए मराठा समुदाय के 11 से अधिक लोगों पर झूठे एट्रोसिटी के मामले दर्ज किए।
संभाजी ब्रिगेड का आरोप है कि एट्रोसिटी के ये मामले झूठे हैं और मराठा समुदाय को बदनाम करने के इरादे से किए गए थे।
मराठा संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय नेताओं और मराठा समुदाय के प्रदर्शनकारियों के खिलाफ ये झूठे मामले दर्ज किए गए थे। संभाजी ब्रिगेड ने उद्धव ठाकरे से ये मांग की है कि एट्रोसिटी के मामलों में फंसाने वाले व्यक्ति को उम्मीदवारी हरगिज नही मिलनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    अरुणील सदड़ेकर author

    अरुणील सदड़ेकर टाइम्स नाउ नवभारत में प्रिंसिपल कॉरेस्पोंडेंट हैं। 10 साल से वह पत्रकारिता की दुनिया में है और महाराष्ट्र की सियासत पर पैनी नजर रखते हैं...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited