राहुल गांधी में दम होता तो काशी से लड़ते चुनाव, टाइम्स नाउ नवभारत के मंच से स्मृति ईरानी ने लगाई लताड़; पढ़ें Exclusive इंटरव्यू की खास बातें
Public Manch: राहुल गांधी में दम होता तो वो वाराणसी जाकर चुनाव लड़ते। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत में कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया और कहा कि 'पांचवें राउंड में कांग्रेस के लिए फिर मात खाना आसान नहीं होगा।' आपको बताते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा।
Smriti Irani Exclusive: उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने टाइम्स नाउ नवभारत से बात करते हुए कहा कि पांचवें राउंड में कांग्रेस के लिए फिर मात खाना आसान नहीं होगा। केंद्रीय मंत्री स्मृति ने इस दौरान राहुल गांधी पर भी तीखी टिप्पणी की और उन्हें वाराणसी से चुनाव लड़ने का चैलेंज दे दिया। हालांकि आपको बता दें कि वाराणसी सीट के लिए नामांकन की तारीख निकल चुकी है। स्मृति का इस बार अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा (केएल शर्मा) से मुकाबला हो रहा है।
राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का हमला
टाइम्स नाउ नवभारत के खास शो पब्लिक मंच में टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री और अमेठी सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी को सिर्फ इस बात से सरोकार है कि चुनाव आएगा तो किसका, कैसे वोट पाया जाए और फिर वह रफूचक्कर हो जाते हैं।'
स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं स्मृति?
स्वाति मालीवाल संग मारपीट मामले को लेकर टाइम्स नाउ नवभारत के सवाल पर स्मृति ईरानी ने कहा कि मोदी को हराना है तो क्या वह अपने घर में औरतों को पीटेंगे? मालीवाल के साथ हुई मारपीट पर अरविंद केजरीवाल की चुप्पी को लेकर किए गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि उनके घर में महिला सुरक्षित नहीं हैं। जिसने स्वाति मालीवाल को पीटा उनको लेकर वो लखनऊ क्यों घूम रहे हैं?
'रायबरेली की जनता को धोखा दे रही कांग्रेस'
अमेठी छोड़कर राहुल गांधी रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, इससे जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर रायबरेली की जनता को धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी रायबरेली की जनता को धोखा देने के लिए सुहाने सपने दिखा रही है कि राहुल गांधी पीएम पद के दावेदार हैं।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस दौरान एक सवाल के जवाब में ये भी कहा कि 'अमेठी में अशोक गहलोत कांग्रेस की कब्र खोद रहे हैं।' उन्होंने बताया कि 'हमने (मोदी सरकार ने) कोरोना के समय मुफ्त में लोगों को चीनी, राशन दिया।'
'राहुल गाधी में दम है तो वाराणसी से चुनाव लड़ें'
स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस का कोई भी नेता अमेठी में जनता की सेवा करने के लिए कभी भी उपलब्ध नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि 'मेरा कद तो उस वक्त बढ़ गया था, जब मैंने राहुल गांधी को हरा दिया था। राहुल गांधी में दम है तो वो वाराणसी जाकर चुनाव लड़कर दिखाएं। केंद्रीय मंत्री ने अमेठी के विकास से जुड़े मुद्दों को लेकर पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया। ईरानी ने कहा कि 'उन्होंने (गांधी परिवार) अपने प्राइवेट प्लेन को नीचे लाने के लिए यहां हवाई पट्टी बनाई।'
प्रियंका गांधी क्या अमेठी से चुनाव लड़ सकती थी?
स्मृति ईरानी ने कहा कि 'अगर राहुल गांधी में दम था तो वायनाड से परचा क्यों भरा सीधे रायबरेली से भर देते। राहुल गांधी को सिर्फ स्मृति ईरानी से ही डर नहीं लगता है, उन्हें अपने कार्यकर्ताओं से भी लगता है।' उन्होंने आगे कहा कि 'राहुल गांधी ऐसे व्यक्तित्व के शख्स हैं कि उनके गठबंधन वाले ही उन पर भरोसा नहीं कर सकते हैं।' प्रियंका गांधी क्या अमेठी से चुनाव लड़ सकती थी? नीचे देखिए, इस सवाल के जवाब पर स्मृति ईरानी क्या बोलीं।
स्मृति ईरानी ने कहा कि ममता बनर्जी को गठबंधन के अंदर सपोर्ट नहीं मिल रहा इसलिए वह बाहर से सपोर्ट करने की बात कहती हैं। उन्होंने इस दौरान विपक्ष की ओर से किए जा रहे जातीय जनगणना के दावों को लेकर पूछे गए सवाल पर भी जवाब दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited