Amethi Raebareli Congress Candidates: कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी

Amethi Raebareli Congress Candidates: अमेठी व रायबरेली में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे तो अमेठी से केएल शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। दोनों आज ही नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के दौरान राहुल गांधी के साथ सोनिया गांधी भी मौजूद रह सकती हैं।

Rahul Gandhi-KL Sharma
Amethi Raebareli Congress Candidates: अमेठी व रायबरेली में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे तो अमेठी से केएल शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। केएल शर्मा को गांधी परिवार का करीबी माना जाता है। दोनों आज ही नामांकन दाखिल करेंगे।
बता दें, पांचवे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है। पांचवे चरण के मतदान 20 मई को होंगे, इसमें अमेठी व रायबरेली जैसी हॉटसीटें भी शामिल हैं। दोनों सीटों पर कांग्रेस का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवारों से होगा। बीजेपी ने जहां स्मृति ईरानी को फिर से अमेठी से मैदान में उतारा है तो रायबरेली में दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

राहुल गांधी के साथ सोनिया भी रह सकती हैं मौजूद

सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी के साथ सोनिया गांधी भी शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के वक्त मौजूद रह सकती हैं। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी की नजदीकी रिश्तेदार एवं कांग्रेस की पूर्व नेता शीला कौल के पौत्र को वैकल्पिक उम्मीदवार के तौर पर तैयार रखा गया है। बता दें, सोनिया गांधी ने वर्ष 2004 से 2024 तक रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। हालांकि वह अब राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो गई हैं। रायबरेली राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी का पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र रहा है।
End Of Feed