महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे में विवाद के बीच इस तारीख को आ सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट

Congress may release first list: कांग्रेस नेताओं का CM चेहरे पर कहना है कि कभी चुनाव से पहले सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया 23 नवम्बर के बाद हम सीएम कौन होगा तय करेंगे।

congress

प्रतीकात्मक फोटो

Congress may release first list: महाविकास अघाड़ी में सीट बटवारे में विवाद के बीच 18 अक्टूबर को आ सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट..दिल्ली में 16 अक्टूबर को हुई बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर हुई चर्चा, मुंबई के बीकेसी स्थित होटल सॉफ़िटेल में महाविकास आघाडी की बैठक हुई, बैठक में संजय राउत, वर्षा गायकवाड़ , भाई जगताप, एनसीपी शरद पवार से मुंबई अद्यक्ष राखी जाधव मौजूद रहीं।

सूत्रों के अनुसार मुंबई की 36 में से करीबन 30 से 32 सीटों पर सहमति बनी है कुर्ला, भायखला , अणुशक्ति नगर , बांद्रा ईस्ट , वर्सोवा आदि सीटों पर बात अटकी है।

एमवीए में मुंबई की 36 सीटों पर चर्चा हुई करीबन 90 फ़ीसदी सीट शेयरिंग का काम पूरा हुआ है, जल्द मुंबई की सीटों को लेकर मामला सुलझ जाएगा। दिल्ली में आज महाराष्ट्र कांग्रेस के अन्य बड़े नेता बैठक के लिए गए हैं परसों कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होगी।

ये भी पढे़ं- उमर अब्दुल्ला की सरकार में कौन-कौन बने मंत्री, देखिए लिस्ट; कांग्रेस नहीं हुई सरकार में शामिल

क प्रक्रिया है स्क्रीनिंग कमिटी की आज बैठक के बाद सीईसी में चर्चा होगी और लिस्ट फ़ाइनल होगी इस बैठक में सपा नेता अबु आजमी की नाराजगी पर भी चर्चा हुई..MVA मुंबई में उन्हें (गोवंडी) एक सीट दे रही है..अब आजमी को बातचीत कर मनाने की कोशिश जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

लेटेस्ट न्यूज

    अतुल सिंह author

    मैं अतुल सिंह,मैं 14 वर्षों से अधिक समय से टीवी पत्रकारिता में विभिन्न क्षेत्रों को खबरों को कवर करने वाला अनुभवी पत्रकार हूं। वर्तमान में Times Now ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited