Exclusive: अमित शाह ने पूछा- विपक्ष कहता है कि वॉशिंग मशीन हैं, तो आप मानते हैं न कि आपके कपड़े गंदे हैं?

Amit Shah Exclusive: अमित शाह ने टाइम्स नाउ नवभारत संग खास बातचीत में विरोधियों के उस कटाक्ष पर पलटवार किया जिसमें भाजपा पर वाशिंग मशीन होने के आरोप लगते हैं। शाह ने कहा कि विपक्ष कहता है कि वॉशिंग मशीन हैं, तो आप मानते हैं न कि आपके कपड़े गंदे हैं? तो उसकी धुलाई के लिए वो हमारे वॉशिंग मशीन में आते हैं।

अमित शाह, गृहमंत्री।

Amit Shah Exclusive Interview With Times Now Navbharat: टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत में गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष के उन आरोपों का जवाब दिया, जिसमें भाजपा को वाशिंग मशीन कहा जाता है। टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में शाह ने विपक्ष के आरोपों पर खुलकर जवाब दिया। उन्होंने विपक्ष से पूछा कि तो आप मानते हैं न कि आपके कपड़े गंदे हैं?

राहुल गांधी को सीरियसली नहीं लेते हैं अमित शाह?

दरअसल, अमित शाह से नाविका ने ये सवाल पूछा कि राहुल गांधी को आप सीरियसली नहीं लेते हैं? तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं नहीं, देश की जनता सीरियसली नहीं ले रही है। बीस बार सोनिया जी ने लॉन्च किया, बीसों बार फेल हो गए। इस बार इक्कीसवीं बार कर रहे हैं देखिए क्या होता है। मैं क्या, मेरा तो एक वोट है, जो निश्चित है भारतीय जनता पार्टी को जाना है। अमित शाह के इस जवाब के बाद नाविका ने पूछा कि कांग्रेस से आप सबको ले लेते हैं और राहुल गांधी आपको पसंद नहीं है? उधर से जो भी आता है वो आपके लिए सही है? इस पर गृहमंत्री ने बोला कि 'मैंने, ये नहीं कहा की कांग्रेस में सभी लोग बुरे हैं। कांग्रेस के लोग भी समझ गए हैं कि इनके नेतृत्व में कुछ होने वाला नहीं है।

End Of Feed