Exclusive: अमित शाह ने पूछा- विपक्ष कहता है कि वॉशिंग मशीन हैं, तो आप मानते हैं न कि आपके कपड़े गंदे हैं?
Amit Shah Exclusive: अमित शाह ने टाइम्स नाउ नवभारत संग खास बातचीत में विरोधियों के उस कटाक्ष पर पलटवार किया जिसमें भाजपा पर वाशिंग मशीन होने के आरोप लगते हैं। शाह ने कहा कि विपक्ष कहता है कि वॉशिंग मशीन हैं, तो आप मानते हैं न कि आपके कपड़े गंदे हैं? तो उसकी धुलाई के लिए वो हमारे वॉशिंग मशीन में आते हैं।
अमित शाह, गृहमंत्री।
Amit Shah Exclusive Interview With Times Now Navbharat: टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत में गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष के उन आरोपों का जवाब दिया, जिसमें भाजपा को वाशिंग मशीन कहा जाता है। टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में शाह ने विपक्ष के आरोपों पर खुलकर जवाब दिया। उन्होंने विपक्ष से पूछा कि तो आप मानते हैं न कि आपके कपड़े गंदे हैं?
राहुल गांधी को सीरियसली नहीं लेते हैं अमित शाह?
दरअसल, अमित शाह से नाविका ने ये सवाल पूछा कि राहुल गांधी को आप सीरियसली नहीं लेते हैं? तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं नहीं, देश की जनता सीरियसली नहीं ले रही है। बीस बार सोनिया जी ने लॉन्च किया, बीसों बार फेल हो गए। इस बार इक्कीसवीं बार कर रहे हैं देखिए क्या होता है। मैं क्या, मेरा तो एक वोट है, जो निश्चित है भारतीय जनता पार्टी को जाना है। अमित शाह के इस जवाब के बाद नाविका ने पूछा कि कांग्रेस से आप सबको ले लेते हैं और राहुल गांधी आपको पसंद नहीं है? उधर से जो भी आता है वो आपके लिए सही है? इस पर गृहमंत्री ने बोला कि 'मैंने, ये नहीं कहा की कांग्रेस में सभी लोग बुरे हैं। कांग्रेस के लोग भी समझ गए हैं कि इनके नेतृत्व में कुछ होने वाला नहीं है।
ये भी पढ़ें- Amit Shah Exclusive: 'करप्शन करोगे तो पकड़े जाओगे', चुनाव से पहले दो मुख्यमंत्री के जेल जाने के सवाल पर बोले अमित शाह
भाजपा को वाशिंग मशीन बताने वालों को शाह का जवाब
अमित शाह से नाविका ने पूछा कि जिन पर आरोप लगे हैं, जिन पर दाग हैं सब आपकी पार्टी में आ जाते हैं और विपक्ष कहती है कि अब उनके सारे दाग धुल गए? इसके जवाब में गृहमंत्री ने कहा कि 'विपक्ष कहता है कि वॉशिंग मशीन हैं, तो आप मानते हैं न कि आपके कपड़े गंदे हैं? तो उसकी धुलाई के लिए वो हमारे वॉशिंग मशीन में आते हैं। ये किस प्रकार के लोग हैं जो स्वीकार कर लेते हैं कि हम मैले हैं। एक भी आदमी जो हमारे पार्टी में जुड़ा है, जिस पर केस हैं, उसका एक भी केस हमने वापस नहीं लिए है और ना लूंगा।'
भाजपा में आने से नेताओं पर चल रहे केस वापस लिए गए?
गृह मंत्री से खास बातचीत के दौरान नाविका कुमार ने पूछा कि अखबार में छपा है कि कई नेता जो आपकी पार्टी में आए हैं उनका केस वापस ले लिए गए हैं। इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि 'नहीं ऐसा नहीं है मान लीजिए किसी पर तीन-चार भ्रष्टाचार के केस हैं, तो वो मर्ज होकर समय के साथ एक हो जाता है।' शाह से जब अजित पवार और अशोक तंवर पर लगे आरोपों से जुड़ा सवाल किया तो गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 'सब पर केस चल रहे हैं, एक भी केस वापस नहीं लिए गए हैं, अजित पवार डिप्टी सीएम बने हैं, लेकिन वो बरी नहीं हुए हैं।
'ना खाऊंगा ना खाने दूंगा' से जुड़े सवाल पर क्या बोले शाह?
नाविका कुमार ने जब पूछा कि आपकी पार्टी का नारा है, पीएम कहते हैं कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। तो ये दोनों विरोधाभास तो नहीं हैं? इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि 'देखिए हमारे पार्टी में आकर कोई गड़बड़ करें तो देखूंगा, बाकी पहले जो हुआ कोर्ट उस पर कार्रवाई कर रही है। गृहमंत्री के इस जवाब के बाद जब ये पूछा गया कि 'आपके पास दूसरे दलों से नेता आते हैं, तो आप उनका प्रोफाइल नहीं देखते, उन पर क्या आरोप हैं?' तो शाह ने बोला कि 'देखिए , नाविका जी जिस तरह की वातावरण में वो रहें, वहां उस तरह की चीजें की इजाजत होगी। एनडीए में ये सब नहीं है, पहली बात... दूसरी बात जो वो करके आए हैं उसमें हमारे तरफ से कोई छूट नहीं होगी, ये मैं आपको भरोसा दिलाता हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited