सावरकर और बाल ठाकरे के बारे में दो अच्छे शब्द बोलकर दिखाएं राहुल, अमित शाह ने दिया चैलेंज

अमित शाह ने कहा कि सोनिया गांधी ने 20 बार अपने बेटे को लॉन्च करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र चुनाव में उनका ''राहुल विमान'' 21वीं बार दुर्घटनाग्रस्त होने वाला है।

अमित शाह का राहुल को चैलेंज (File photo)

Amit Shah Dares Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वीर सावरकर और शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के बारे में अच्छा बोलने की चुनौती दी। 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के हिंगोली में रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, उद्धव जी, अगर आपमें हिम्मत है, तो राहुल बाबा से वीर सावरकर और बालासाहेब के बारे में दो अच्छे शब्द बोलने के लिए कहकर दिखाएं।

शाह ने कहा, राहुल बाबा की कांग्रेस पार्टी ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 को वापस लाने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है। राहुल बाबा, ध्यान से सुनो, न केवल आप बल्कि आपकी चौथी पीढ़ी भी अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती। शाह ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने विश्वास के साथ कहा था कि उनकी पार्टी की जीत होगी। लोकतंत्र में इतना अहंकार...। नतीजे देखिए, हरियाणा में कांग्रेस का सफाया हो गया और भाजपा ने सरकार बना ली।

भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा कि सोनिया गांधी ने 20 बार अपने बेटे को लॉन्च करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र चुनाव में उनका ''राहुल विमान'' 21वीं बार दुर्घटनाग्रस्त होने वाला है। शाह ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव तय करेगा कि राज्य छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर के रास्ते पर चलेगा या औरंगजेब की राह पर। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति ने शिवाजी महाराज और वीर सावरकर का रास्ता चुना है, जबकि महा विकास आघाडी औरंगजेब फैन क्लब है।

End Of Feed