अमित शाह Exclusive Interview: रेवंत रेड्डी की गिरफ्तारी के सवाल पर बोले अमित शाह, ये फर्जी वीडियो फैलाने से पहले सोचना चाहिए था

Amit Shah Exclusive Interview: टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके फर्जी वीडियो मामले पर उनसे खास बातचीत की। पढ़ें इस पर अमित शाह ने क्या कुछ कहा।

Amit Shah Exclusive Interview

गृह मंत्री अमित शाह।

Amit Shah Exclusive Interview: हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आरक्षण को लेकर एक फर्जी वीडियो वायरल हुआ। इस फर्जी वीडियो के जरिए यह भ्रम फैलाने की कोशिश की गई थी कि उन्होंने (अमित शाह) एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण हटाने की बात कही है। इस मुद्दे पर टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की, जिस पर अमित शाह ने खुलकर जवाब दिया और उन्होंने फर्जी वीडियो फैलाने वाले लोगों को करारा जवाब दिया।

फर्जी वीडियो वायरल होने पर क्या बोले अमित शाह?

जब गृह मंत्री अमित शाह से पूछा गया कि आपका एक फर्जी वीडियो वायरल हुआ था, तब गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोई भी वीडियो अपने आप एडिट नहीं होता है। उन्होंने कहा कि मैंने तो नहीं सुना कि ऐसी कोई टेक्नोलॉजी आई है, जिससे अपने आप वीडियो एडिट हो जाएगा। अमित शाह ने कहा कि जानबूझकर ऐसा किया गया है और ये तो जांच का विषय है पुलिस जांच करेगी, जांच में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने परोक्ष रूप से विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि फिर कहेंगे, हमारे ऊपर एजेंसियां आ गई, ये आ गया वो आ गया और रोने लगेंगे, तो भाई वीडियो एडिट क्यों किया।

यह भी पढ़ेंः अमित शाह Exclusive Interview: रेवंत रेड्डी की गिरफ्तारी के सवाल पर बोले अमित शाह, ये फर्जी वीडियो फैलाने से पहले सोचना चाहिए था

'वीडियो एडिट करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई'

इस मामले में अमित शाह से जब एफआईआर को लेकर पूछा गया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री को समन जारी किया गया है तो गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चुनाव के समय में तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया, ताकि चुनाव प्रभावित हो सके। उन्होंने कहा कि मुख्य बात ये है कि वीडियो एडिट किया गया और जब आपने वीडियो को एडिट किया तो आपके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी और गिरफ्तारी भी होगी।

यह भी पढ़ेंः Amit Shah Exclusive Interview: लास्ट टाइम हमने 300 पार का नारा दिया था तो क्या EVM में घोटाला था- विपक्ष के आरोपों पर अमित शाह की दो टूक

रेवंत रेड्डी होंगे गिरफ्तार? क्या बोले अमित शाह

वहीं, फर्जी वीडियो फैलाने के मामले में जब अमित शाह से पूछा गया कि क्या तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को गिरफ्तार किया जाएगा, तो अमित शाह ने कहा, मैंने ऐसा नहीं कहा है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तार करना तो पुलिस का काम है, इससे डरना नहीं चाहिए। उन्होने सीधी बात करते हुए कहा कि ये तो फर्जी वीडियो फैलाने से पहले ही सोचना चाहिए था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited