Exclusive Interview Amit Shah: प्रज्वल रेवन्ना मामले में कहां हुई चूक? अमित शाह ने दिया जवाब

Amit Shah Exclusive Interview: टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना मामले में बात की, जिस पर गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया। उन्होंने बताया कि कहां चूक हुई।

अमित शाह।

Amit Shah Exclusive Interview: जनता दल (सेक्युलर) से सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है। लोकसभा चुनाव के बीच उनके कई सारे वीडियो सामने आए, जिसके बाद वह भारत छोड़कर जर्मनी चले गए। फिलहाल जनता दल (सेक्युलर) एनडीए गठबंधन का हिस्सा है और एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। ऐसे में टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मुद्दे पर खुलकर बात की, जिस पर गृह मंत्री अमित शाह ने अपना पक्ष रखा।

प्रज्वल रेवन्ना मामले में अमित शाह से तीखे सवाल

टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जब सवाल किया कि आप संदेशखाली में महिलाओं की रक्षा में खड़े हैं और आपके अलायंस पार्टनर के फैमिली मेंबर पर गंभीर आरोप लगते हैं। महिलाओं से शोषण करने से संबंधित उनके कई वीडियो सामने आते हैं और प्रज्वल रेवन्ना देश से भाग जाते हैं, किसी को पता भी नहीं चलता है। इस सवाल पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस मामले पर हमारा स्टैंड स्पष्ट है।

प्रज्वल रेवन्ना मामले में क्या बोले अमित शाह?

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारा बिल्कुल स्पष्ट स्टैंड है। कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए और कर्नाटक सरकार नहीं उठा सकती है तो छोड़ दे हम उठाएंगे। अमित शाह ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर उनके हाथ में है। जब तक वोक्कालिगा वोटिंग नहीं हुआ, इन्होंने इस चीज को दबाकर रखा और जैसे ही वोक्कालिगा बेल्ट में वोटिंग खत्म हुआ इसको बाहर ले आए। अमित शाह ने कर्नाटक सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, मैं आपको बताता हूं अगर उन्होंने समय पर कदम उठाए होते तो भाग भी नहीं पाते, अरेस्ट भी होते।

End Of Feed