Amit Shah Exclusive Interview: बोले अमित शाह, देश शरिया के आधार पर चलेगा? राहुल गांधी की मंशा स्पष्ट है..., जनता को तय करना होगा

Amit Shah Exclusive Interview: टाइम्स नाउ नवभारत के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि निश्चित रूप से इस देश का संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण से सहमत नहीं है...कांग्रेस ने तुष्टिकरण की पॉलिटिक्स के लिए गैरकानूनी रूप से आरक्षण थोपा है।

टाइम्स नाउ नवभारत पर अमित शाह एक्सक्लूसिव

Amit Shah Exclusive Interview: टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि एनडीए को लोकसभा चुनाव में 400 सीटें मिलने जा रही हैं। टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में गृह मंत्री ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्राथमिकता से लेकर विपक्ष के आरोपों पर खुलकर जवाब दिया। अमित शाह ने नाविका कुमार को बताया कि BJP तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना और कर्नाटक सहित हर दक्षिणी राज्य में संसदीय सीटें जीतने जा रही है। नीचे पढ़िए पूरा इंटरव्यू...

नाविका कुमार- आप जब कैंपेन करते हैं तो बहुत सारे संसदीय क्षेत्र में जाते हैं, 400 पार आपको लगता है ये सिर्फ नारा होगा या ये असलियत में बदलेगा...क्योंकि 2-0 तो आपका चुनाव शुरू होने से पहले ही हो गया, सूरत और इंदौर...और विपक्ष का कहना है कि आप इसमें भी लोकतंत्र पर अटैक कर रहे हैं क्योंकि कैंडिडेट डराए धमकाए जा रहे हैं...

अमित शाह- देखिए, 400 पार हम निश्चित तौर से करने जा रहे हैं...इसमें कोई दो राय नहीं है...4 तारीख को 1 बजे तक इस देश की जनता आशीर्वाद देकर मोदी जी को 400 पार के बहुमत के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगी..रहा सवाल सूरत-इंदौर में लोकतंत्र पर हमले का, इस देश में अब तक 37 लोग निर्विरोध चुने गए..ज्यादातर कांग्रेस के...तब राहुल बाबा को बताना चाहिए कि उस वक्त उनकी पार्टी कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या की थी क्या? जब यशवंत राव चव्हाण जीते, जब उनके समर्थन से फारूक अब्दुल्ला जीत गए..जब डिंपल यादव उनकी साथी है वो चुन ली गई निर्विरोध...अपनी पार्टी के लोग इनसे संभलते नहीं हैं और हर हार को लोकतंत्र पर हमला बोलते हैं...हार जाते हैं तो कहते हैं EVM ठीक नहीं है...EVM पर ठीकरा फोड़ते हैं...जीत जाते हैं तो झट से शपथ ले लेते हैं...तो भाई जीतने के बाद भी शपथ मत लो...वही EVM है, खराब EVM है, खराब EVM से जीतने के बाद शपथ ले सकते हैं क्या...राहुल गांधी बताएं वायनाड जीतेंगे तो शपथ लेंगे या नहीं लेंगे...क्योंकि EVM तो खराब है...उनका चुनाव EVM से हुआ है...इस प्रकार की बचकाना बातें इतनी पुरानी पार्टी के लिए...कोई सलाह देने वाला भी नहीं बचा है...नेता तो नहीं ही बचा है सलाहकार भी नहीं बचा है...

End Of Feed