VIDEO: महाराष्ट्र में गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर और बैग की हुई जांच, चप्पे-चप्पे को खंगाला गया

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र के हिंगोली में गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की जांच की गई। खुद गृह मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलीकॉप्टर की जांच की गई।

गृह मंत्री के हेलीकॉप्टर की हुई चेकिंग (फोटो साभार: https://x.com/AmitShah)

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र के हिंगोली में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के हेलीकॉप्टर की जांच की गई। चुनाव आयोग (Election Commission) के अधिकारियों ने उनके हेलीकॉप्टर की जांच की और उसमें रखा सामान भी खोलकर चेक किया। इसकी जानकारी खुद गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी।

एक्स पर शेयर किया VIDEO

उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही अमित शाह का हेलीकॉप्टर हिंगोली में लैडिंग करता है, इसके बाद चुनाव आयोग के अधिकारी उनके हेलीकॉप्टर और बैग की जांच करते हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलीकॉप्टर की जांच की गई। भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है।''

End Of Feed