VIDEO: महाराष्ट्र में गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर और बैग की हुई जांच, चप्पे-चप्पे को खंगाला गया
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र के हिंगोली में गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की जांच की गई। खुद गृह मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलीकॉप्टर की जांच की गई।
गृह मंत्री के हेलीकॉप्टर की हुई चेकिंग (फोटो साभार: https://x.com/AmitShah)
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र के हिंगोली में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के हेलीकॉप्टर की जांच की गई। चुनाव आयोग (Election Commission) के अधिकारियों ने उनके हेलीकॉप्टर की जांच की और उसमें रखा सामान भी खोलकर चेक किया। इसकी जानकारी खुद गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी।
एक्स पर शेयर किया VIDEO
उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही अमित शाह का हेलीकॉप्टर हिंगोली में लैडिंग करता है, इसके बाद चुनाव आयोग के अधिकारी उनके हेलीकॉप्टर और बैग की जांच करते हैं।
यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस में किसने कहा कि आर्टिकल 370 बहाल किया जाएगा? झूठ फैला रहे अमित शाह; बोले खड़गे
गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलीकॉप्टर की जांच की गई। भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है।''
उन्होंने कहा, ''एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए।''
यह भी पढ़ें: 'अमित शाह के हेलीकॉप्टर की भी हुई थी चेकिंग', उद्धव के बैग की जांच पर सामने आई EC की सफाई
हेलीकॉप्टर की तलाशी से उपजा था विवाद
बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने के बाद विवाद हुआ था। चुनाव आयोग ने अपनी नीतियों को स्पष्ट भी किया था। जिसके बाद शिवसेना (यूबीटी) ने भाजपा पर हमला बोला था और पूछा था कि क्या गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना बैग चेक करेंगे? उद्धव के सर्पोट में विपक्ष के कई नेताओं ने भी सवाल उठाए थे। इसके बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के हेलीकॉप्टर और बैग की जांच भी की गई थी।
(इनपुट: आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited