तेलंगाना में अमित शाह ने खेला बड़ा दांव, बोले- BJP सत्ता में आई तो मुख्यमंत्री पिछड़ी जाति से होगा

Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहु्ंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री पिछड़ी जाति का होगा।

Amit Shah, OBC Chief Minister, Backward Caste Chief Minister

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी से सीनियर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा दांव खेला है। उन्होंने शुक्रवार को ऐलान किया कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अगला मुख्यमंत्री पिछड़ी जाति से होगा। अमित शाह ने सूर्यापेट में जन गर्जना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज तेलंगाना के लोगों से कहना चाहता हूं कि बीजेपी को अपना आशीर्वाद दें और बीजेपी की सरकार बनाएं। बीजेपी तेलंगाना को पिछड़े वर्ग से मुख्यमंत्री देगी।

तेलंगाना में विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी राज्य में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को सत्ता से हटाने के लिए रणनीतिक रूप से काम कर रही है। इससे पहले गुरुवार को निजामाबाद के बीजेपी सांसद धर्मपुरी अरविंद ने कहा कि बीजेपी आगामी राज्य विधानसभा चुनाव पूर्ण बहुमत से जीतेगी और कांग्रेस कई निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे स्थान पर आएगी।

भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने 9 अक्टूबर को घोषणा की कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव 30 नवंबर को होंगे। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी, सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है। 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में बीआरएस 119 में से 88 सीटें जीतने में कामयाब रही थी और उसका वोट शेयर 47.4 प्रतिशत था। कांग्रेस 19 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। उसका वोट शेयर 28.7 फीसदी था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited