तो महाराष्ट्र चुनाव के बाद जा सकती है एकनाथ शिंदे की कुर्सी? अमित शाह ने दिए मुख्यमंत्री बदलने के संकेत
Maharashtra Assembly Election: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, अभी एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं। हालांकि, चुनाव में महायुति को बहुमत मिलने के बाद गठबंधन के तीनों साझेदार मुख्यमंत्री पद पर फैसला लेंगे।
अमित शाह।
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी राज्य में मुख्यमंत्री बदल सकती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति पूर्ण बहुमत से सत्ता में लौटेगा और विधानसभा चुनाव के बाद गठबंधन के साझेदार मुख्यमंत्री पद पर फैसला लेंगे। उन्होंने कहा, अभी एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं। चुनाव के बाद गठबंधन के तीनों साझेदार मुख्यमंत्री पद पर फैसला लेंगे।
वहीं, अमित शाह ने शिवसेना और एनसीपी की ओर से अलग-अलग जारी घोषणापत्र पर भी बात रखी। उन्होंने कहा कि महायुति गठबंधन के तीनों साझेदार- भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने अपने घोषणपत्र जारी किए हैं। चुनावों के बाद तीनों दलों के मंत्रियों की एक समिति गठित की जाएगी, जो घोषणापत्र में किए गए वादों को प्राथमिकता देने पर फैसला लेगी।
भाजपा परिवार आधारित राजनीति के खिलाफ
इस दौरान अमित शाह ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, शिवसेना और राकांपा दो धड़ों में इसलिए बंटी क्योंकि उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के बजाय अपने बेटे को तरजीह दी और शरद पवार ने अजित पवार के बजाय अपनी बेटी को तरजीह दी। ये दल अपने परिवार के सदस्यों को प्राथमिकता देते हैं और पार्टी बंट जाती है। वे बिना किसी बात के भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार आधारित राजनीति के खिलाफ है।
मोदी सरकार ने दिया ओबीसी को आरक्षण
अमित शाह ने कांग्रेस के इन आरोपों को भी खारिज किया कि भाजपा आरक्षण को कमजोर करना चाहती है। उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने ही ओबीसी को आरक्षण दिया। बल्कि हमने आरक्षण मजबूत किया। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संविधान की प्रति लहराने की सच्चाई का पर्दाफाश हो गया है क्योंकि उसमें खाली पृष्ठ हैं। भाजपा नेता ने कहा, राहुल गांधी अब मजाक का पात्र बन गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited