J&K Election: अमित शाह ने आरक्षण पर कांग्रेस की आलोचना की, बोले-'राहुल बाबा, हम आपको आरक्षण नहीं हटाने देंगे'
अमित शाह ने कांग्रेस पर आरक्षण हटाने का प्रयास करने का आरोप लगाया, उन्होंने अमेरिका में राहुल गांधी के उस बयान का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि पहाड़ियों को अब आरक्षण की आवश्यकता नहीं है।
अमित शाह ने कांग्रेस पर आरक्षण हटाने का प्रयास करने का आरोप लगाया
मुख्य बातें
- अमित शाह ने आरक्षण पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं के रुख की आलोचना की
- अमित शाह ने आतंकवाद पर भी कड़ा रुख अपनाया
- कहा-जम्मू-कश्मीर में किसी भी पत्थरबाज या आतंकवादी को रिहा नहीं किया जाएगा
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर आरक्षण हटाने का प्रयास करने का आरोप लगाया, उन्होंने अमेरिका में राहुल गांधी के उस बयान का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि पहाड़ियों ( Paharis) को अब आरक्षण की आवश्यकता नहीं है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरक्षण पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं के रुख की आलोचना की और आश्वासन दिया कि पहाड़ी, गुज्जर और दलितों सहित वंचित वर्गों के लिए आरक्षण बरकरार रहेगा।
ये भी पढे़ं- Jammu Kashmir Voting: जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा करेंगे बहाल, खरगे-राहुल ने दोहराया वादा
'कांग्रेस, एनसी ने कहा है कि हम पहाड़ी, गुज्जर बकरवाल, दलित, वाल्मीकि, ओबीसी समुदायों को दिए गए आरक्षण पर पुनर्विचार करेंगे। राहुल गांधी अमेरिका जाते हैं और कहते हैं कि अब वे विकसित हो गए हैं, अब उन्हें आरक्षण की आवश्यकता नहीं है। राहुल बाबा, हम आपको आरक्षण नहीं हटाने देंगे।'
'आरक्षण बरकरार रहेगा'
उन्होंने फिर से पुष्टि की कि 'आरक्षण बरकरार रहेगा और अनुच्छेद 370 को बहाल करने के लिए एनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के आह्वान को खारिज करते हुए दृढ़ता से कहा कि 'कोई भी इसे वापस नहीं ला सकता है।'
'जम्मू-कश्मीर में किसी भी पत्थरबाज या आतंकवादी को रिहा नहीं किया जाएगा'
शाह ने आतंकवाद पर भी कड़ा रुख अपनाया और कहा कि पीएम मोदी सरकार के तहत जम्मू-कश्मीर में किसी भी पत्थरबाज या आतंकवादी को रिहा नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक आतंकवाद पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता, तब तक पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं होगी। उन्होंने पाकिस्तान के बजाय जम्मू-कश्मीर के युवाओं से बात करने का संकल्प लिया।
आतंकवाद को 'धरती के अंदर' दफनाने का वादा किया
गृह मंत्री ने आतंकवादियों और पत्थरबाजों की रिहाई का कथित रूप से समर्थन करने के लिए एनसी-कांग्रेस गठबंधन की निंदा की। उन्होंने जम्मू की पहाड़ियों में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के बारे में फारूक अब्दुल्ला की टिप्पणी को खारिज कर दिया और इसके बजाय आतंकवाद को 'धरती के अंदर' दफनाने का वादा किया। अमित शाह ने सीमावर्ती निवासियों की सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार ने भूमिगत बंकरों का निर्माण किया है, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि जल्द ही उनकी कोई आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि कोई भी सीमा पार से गोलीबारी करने की हिम्मत नहीं करेगा। उन्होंने कहा, "यदि वे गोली चलाएंगे तो हम गोले से जवाब देंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited