J&K Election: अमित शाह ने आरक्षण पर कांग्रेस की आलोचना की, बोले-'राहुल बाबा, हम आपको आरक्षण नहीं हटाने देंगे'

अमित शाह ने कांग्रेस पर आरक्षण हटाने का प्रयास करने का आरोप लगाया, उन्होंने अमेरिका में राहुल गांधी के उस बयान का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि पहाड़ियों को अब आरक्षण की आवश्यकता नहीं है।

अमित शाह ने कांग्रेस पर आरक्षण हटाने का प्रयास करने का आरोप लगाया

मुख्य बातें
  • अमित शाह ने आरक्षण पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं के रुख की आलोचना की
  • अमित शाह ने आतंकवाद पर भी कड़ा रुख अपनाया
  • कहा-जम्मू-कश्मीर में किसी भी पत्थरबाज या आतंकवादी को रिहा नहीं किया जाएगा

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर आरक्षण हटाने का प्रयास करने का आरोप लगाया, उन्होंने अमेरिका में राहुल गांधी के उस बयान का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि पहाड़ियों ( Paharis) को अब आरक्षण की आवश्यकता नहीं है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरक्षण पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं के रुख की आलोचना की और आश्वासन दिया कि पहाड़ी, गुज्जर और दलितों सहित वंचित वर्गों के लिए आरक्षण बरकरार रहेगा।

'कांग्रेस, एनसी ने कहा है कि हम पहाड़ी, गुज्जर बकरवाल, दलित, वाल्मीकि, ओबीसी समुदायों को दिए गए आरक्षण पर पुनर्विचार करेंगे। राहुल गांधी अमेरिका जाते हैं और कहते हैं कि अब वे विकसित हो गए हैं, अब उन्हें आरक्षण की आवश्यकता नहीं है। राहुल बाबा, हम आपको आरक्षण नहीं हटाने देंगे।'

End Of Feed