क्या राहुल गांधी MSP का पूरा मतलब जानते हैं? अमित शाह ने कांग्रेस से पूछे तीखे सवाल

Haryana Election: भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता (LOP) राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस से तीखे सवाल पूछे हैं। उन्होंने पूछा है कि क्या वह (राहुल गांधी) एमएसपी का पूरा मतलब जानते हैं? शाह ने हरियाणा चुनाव प्रचार के दौरान ये सवाल किया।

अमित शाह, राहुल गांधी

Amit Shah vs Rahul Gandhi: किसानों के हितों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर शुक्रवार को निशाना साधते हुए पूछा कि क्या वह एमएसपी का पूरा मतलब भी जानते हैं? साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 24 फसलें खरीद रही है।

कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह

अमित शाह ने रेवाड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार और आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा। अमित शाह ने किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि कुछ एनजीओ ने राहुल ‘बाबा’ से कहा है कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) के नाम पर उन्हें वोट मिलेंगे। उन्होंने पूछा, 'राहुल बाबा आप एमएसपी का पूरा नाम जानते हैं? क्या आप ये भी जानते हैं कि कौन-सी रबी की फसल है और कौन-सी खरीफ की फसल है?'

MSP पर 24 फसलें खरीद रही है सरकार

गृहमंत्री शाह ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार एमएसपी पर 24 फसलें खरीद रही है। उन्होंने कहा, 'हरियाणा के कांग्रेस नेता बताएं कि कौन सा कांग्रेस शासित राज्य इतनी फसलें खरीद रहा है।” शाह ने पूछा, 'कर्नाटक और तेलंगाना में एमएसपी पर कितनी फसलें खरीदी जा रही हैं?' उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान धान की खरीद 1300 रुपये प्रति क्विंटल थी लेकिन अब 2300 रुपये प्रति क्विंटल पर धान खरीदा जाता है और अगर आप हरियाणा में भाजपा की सरकार चुनते हैं तो हम 3,100 रुपये (प्रति क्विंटल) पर धान खरीदेंगे।
End Of Feed