'प्रचार के लिए केजरीवाल जहां भी जाएंगे, लोगों को शराब की बड़ी बोतल ही दिखाई देगी', दिल्ली के CM पर अमित शाह का तंज

Amit Shah Targets Arvind Kejriwal: शुक्रवार को समाचार एजेंसी एएनआई के साथ खास बातचीत में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल जहां-जहां चुनाव प्रचार करने जाएंगे, वह लोगों को शराब घोटाले की याद दिलाएंगे। उन्हें देखकर लोगों को शराब की बड़ी बोतल याद आएगी।

amit shah

सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को दी है अंतरिम जमानत।

Amit Shah Targets Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाला मामले में अंतरिम जमानत पर छूट कर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गृह मंत्री अमित शाह ने तंज कसा है। शुक्रवार को समाचार एजेंसी एएनआई के साथ खास बातचीत में गृह मंत्री ने कहा कि केजरीवाल जहां-जहां चुनाव प्रचार करने जाएंगे, वह लोगों को शराब घोटाले की याद दिलाएंगे। उन्हें देखकर लोगों को शराब की बड़ी बोतल याद आएगी।

लोगों को शराब की बड़ी बोतल दिखाई देगी-शाह

एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश के इस सवाल पर कि जमानत पर केजरीवाल के छूट कर आने का लाभ क्या इंडी गठबंधन को मिलेगा? इस सवाल पर शाह ने कहा कि 'एक मतदाता के नाते मैं ऐसा मानता हूं कि चुनाव प्रचार करने के लिए जहां-जहां वह जाएंगे शराब घोटाला याद आएगा। लोगों को तो शराब की बड़ी बोतल दिखाई पड़ेगी।'

यह भी पढ़ें- अब नेपाल ने एमडीएच और एवरेस्ट के मसालों पर लगाया बैन

SC ने जमानत नहीं अंतरिम जमानत दी है-गृह मंत्री

सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को मिली जमानत पर प्रतिक्रिया देने से इंकार करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि वह शीर्ष अदालत के फैसले पर कोई टिप्पणी करना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि 'आम आदमी पार्टी के नेता जिस तरह से जमानत को अपनी जीत बता रहे हैं लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि कोर्ट के सामने उन्होंने क्या दलील रखी? उन्होंने कोर्ट के समक्ष केजरीवाल की गिरफ्तारी को अवैध बताया लेकिन कोर्ट ने उनकी दलील खारिज कर दी। बाद में उन्होंने अपनी अर्जी में बदलाव किया और जमानत मांगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस जमानत को भी खारिज कर दिया। कोर्ट ने साफ-साफ कहा कि आपने चुनाव प्रचार के लिए जमानत देने की अपील की है। इसलिए हम आपको अंतरिम जमानत दे रहे हैं। आपको एक जून के बाद जेल वापस जाना होगा।'

प्लान-बी पर क्या बोले शाह?

इस सवाल पर कि क्या बीजेपी के पास बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंचने की स्थिति में कोई प्लान बी है? अमित शाह ने जवाब दिया- प्लान बी तभी बनाने की जरूरत है जब प्लान ए सफल होने की 60% से कम संभावना हो। मुझे यकीन है कि पीएम मोदी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे।

यह भी पढ़ें- स्वाती मालीवाल ने कहा-केजरीवाल के पीए बिभव ने पेट पर मुक्के मारे, छाती और चेहरे पर किए वार

ओडिशा में सरकार बनाने का दावा

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक पर पीएम नरेंद्र मोदी के हमले और उस पर सीएम के पलटवार पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, मुझे विश्वास है कि वहां सरकार में बदलाव होने जा रहा है। बीजेपी राज्य में सरकार बनाएगी। शाह ने कहा, किसी भी नेता द्वारा दिए गए बयान हालिया स्थिति को देखते हुए दिए जाते हैं। पीएम ने मौजूदा स्थिति को देखकर ही बयान दिया है और मेरा भी मानना है कि वहां सरकार में बदलाव होने जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited