Jammu Kashmir Election: अमित शाह आज से दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर, जारी करेंगे BJP का घोषणापत्र
Amit Shah Jammu Kashmir visit:गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। वह दोपहर में पार्टी को घोषणापत्र जारी करेंगे। इसके बाद वह आरएसएस और पार्टी नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं। शनिवार को अमित शाह जम्मू के पलौरा में एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।
Amit Shah Jammu Kashmir visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर होंगे। इस दौरान वह भारतीय जनता पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे और पार्टी का घोषणापत्र भी जारी कर सकते हैं। बता दें, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर अमित शाह जम्मू-कश्मीर दौरे के पहले दिन प्रदेश की भाजपा इकाई के साथ बैठक करेंगे, जिसमें चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। वहीं दूसरे दिन वह भाजपा नेताओं के साथ व्यापक चर्चा करेंगे और रणनीति तैयार करेंगे।
बता दें, अमित शाह का यह जम्मू-कश्मीर दौरा ऐसे समय में हो रहा है। जब विधानसभा चुनाव से पहले ही पार्टी को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और पार्टी के टिकट बंटवारे से नाराज कई नेता भाजपा से इस्तीफा दे चुके हैं। ऐसे में अमित शाह के दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
जारी करेंगे पार्टी का घोषणापत्र
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पार्टी का घोषणापत्र भी जारी करेंगे। जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर जम्मू के अनुथम होटल में एक कार्यक्रम के दौरान शाह घोषणापत्र को सार्वजनिक करेंगे। इसमें जम्मू-कश्मीर को लेकर कई बड़े ऐलान हो सकते हैं। इसके बाद वह जम्मू-कश्मीर भाजपा और आरएसएस नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे। शनिवार को अमित शाह जम्मू के पलौरा में एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं।
हो सकते हैं बड़े ऐलान
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है। ऐसे में यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण में 219 उम्मीदवार मैदान में हैं और यहां मतदान 18 सितंबर को होंगे। माना जा रहा है कि भाजपा अपने घोषणापत्र में जम्मू-कश्मीर में सुशासन और पर्यटन को बढ़ावा देने पर बड़ी घोषणाएं कर सकती है। इसके अलावा कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास को लेकर भी महत्वपूर्ण घोषणा भाजपा की ओर से हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited