Amreli, Dhari, Lathi, Savarkundla, Rajula Election Results 2022: जानिए अमरेली की 5 सीटों का हाल

Amreli, Dhari, Lathi, Savarkundla, Rajula Election Results 2022 : अमरेली एक तरह से कांग्रेस का गढ़ रहा है जहां पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सभी पांच सीटों पर कब्जा जमा लिया था। इस बार इस जिले में बीजेपी अपना खाता खोलने के लिए पूरी तरह तैयार है। Amreli, Dhari, Lathi, Savarkundla, Rajula जैसी सीटों पर बीजेपी ने जोरदार प्रचार किया था।

जानिए अमरेली की पांच सीटों का हाल

Amreli Gujarat Election Result: Amreli, Dhari, Lathi, Savarkundla, Rajula: अमरेली जिले में पांच विधानसभा सीटें-धारी, अमरेली, लाठी, सावरकुंडला, राजुला हैं और सभी सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है। 2017 में अमरेली की सभी सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी। इस बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी के प्रचार अभियान को मजबूती देते हुए यहां चुनाव प्रचार किया था। पाटीदार आरक्षण आंदोलन की पृष्ठभूमि में हुए पिछले चुनाव में भाजपा को यहां करारी हार मिली थी जिसकी वजह से पार्टी 100 से नीचे आ गई। इस बार पीएम मोदी ने यहां भी पार्टी के लिए प्रचार किया और बीजेपी के लिए वोट मांगे। ऐसे में इस बार फिर अमरेली की सीटों पर सबकी नजर है-

जानिए ताजा रूझान
विधानसभा का नामबीजेपी उम्मीदवारकांग्रेस उम्मीदवारआम आदमी पार्टी उम्मीदवारकौन जीता
अमरेलीकौशिक कांतिभाई वेकारियाधनानी परेशकुमार धीरजलालरवि धनानीBJP
धारीकाकडिया जयसुखभाई वल्लभभाई (काकडिया जे.वी.)कीर्तिकुमार कानुभाई बोरीसागरसतसिया कांतिभाई शंभुभाईBJP
लाठीजनकभाई तलवियावीरजीभाई ठुम्मरजयशुखभाई रावजीभाई डेट्रोजा (डोली)भाजपा
सावरकुंडलाकस्वाला महेशप्रताप दुधातभरत नकरणीभाजपा
राजुलाहीराभाई ओधवजीभाई सोलंकीअंबरीशकुमार जीवाभाई डेरभरतकुमार बलदानियाभाजपा
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 93 सीट पर 65.22 प्रतिशत मतदान हुआ। एक दिसंबर को हुए पहले चरण के चुनाव में 89 विधानसभा सीट पर मतदान हुआ और 63.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। विधानसभा के लिए मतदान संपन्न होने के बाद जारी सभी एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है और उसे 117 से 151 सीटें मिलने का पूर्वानुमान लगाया गया है जबकि कांग्रेस को 16 से 51 सीटों पर जीत मिलने की संभावना जताई गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed