Barmer Lok Sabha Constituency: एक निर्दलीय ने बाड़मेर लोकसभा सीट पर मचा रखा है हलचल, राष्ट्रीय पार्टियों के छुड़ा दिए हैं पसीने

Barmer Lok Sabha Constituency: ​​​रविंद्र भाटी ने अपना राजनीतिक जीवन एक छात्र नेता के रूप में शुरू किया था और चार साल की छोटी सी अवधि में विधायक बन गए, अब भौगोलिक क्षेत्र के लिहाज से देश के दूसरे सबसे बड़े लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर से सांसदी का चुनाव लड़ रहे हैं।

बाडमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस-बीजेपी की हालत खराब

Barmer Lok Sabha Constituency: बाड़मेर लोकसभा सीट पर एक निर्दलीय ने राष्ट्रीय पार्टी के नेताओं के पसीने छुड़ा दिए हैं। बाड़मेर सीट से निर्दलीय मैदान में उतरे रविंद्र सिंह भाटी ने जिस तरह से ये चुनाव लड़ा है, वो अपने आप में एक इतिहास है। बाड़मेर सीट पर इसी निर्दलीय के कारण त्रिकोणीय मुकाबले की बात कही जा रही है। लेकिन जिस तरह से रविंद्र भाटी के समर्थन में लोगों की भीड़ उमड़ी है वो कुछ और ही कहानी बयां कर रही है।

कौन हैं रविंद्र भाटी

रविंद्र भाटी ने अपना राजनीतिक जीवन एक छात्र नेता के रूप में शुरू किया था और चार साल की छोटी सी अवधि में विधायक बन गए, अब भौगोलिक क्षेत्र के लिहाज से देश के दूसरे सबसे बड़े लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर से सांसदी का चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी राजनीतिक स्थिति ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों को ही परेशान कर दिया है। सत्ता विरोधी लहर और भाटी के राजपूत समाज से होने के कारण दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के लिए मुश्किल पैदा हो गई है।

End Of Feed