Anand Anklav Borsad Khambhat Election Results 2022: आणंद जिले की सभी सीटों पर बीजेपी का बजा डंका, सारे दलों के कैंडिडेट चित

Anand, Anklav, Borsad, Khambhat, Petlad, Sojitra, Umreth Anand Election Results 2022: सूबे के आणंद जिला में कुल सात सीटें हैं, जो कि इस प्रकार हैंः आणंद, अंकलव, बोरसाद, खंभात, पेटलाड, सोजित्रा और उमरेथ। इस जिला या इलाके को मिल्क कैपिटल ऑफ इंडिया के तौर पर जाना जाता है। दरअसल, वहां की अमूल डेरी और उसकी दुग्ध क्रांति को लेकर यह इलाके मशहूर हुआ था।

anand results

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Anand, Anklav, Borsad, Khambhat, Petlad, Sojitra, Umreth Anand Election Results 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार (आठ दिसंबर, 2022) को आ गए, जिनमें आणंद जिले की सभी सात सीटों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया। इनमें आणंद, अंकलव, बोरसाद, खंभात, पेटलाड, सोजित्रा और उमरेथ शामिल हैं।

कितनी सीट पर किसकी जीत?:गुजरात (182)

बीजेपी - 156

कांग्रेस - 17

आप - 5

अन्य - 4

Gujarat Election Result: Full Results from Anand, Anklav, Borsad, Khambhat, Petlad, Sojitra, Umreth

Sedaliya Girishkumar Himmatlal
सीटबीजेपीकांग्रेसआपस्टेटस (रुझान/नतीजा)
AnandYogesh R. Patel (Bapji)Kantibhai Sodha Parmar (Bhagat)
बीजेपीAnklavGulabsinh Ratansinh PadhiyarAmit ChavdaबीजेपीBorsadSolanki Ramanbhai BhikhabhaiParmar Rajendrasinh DhirsinhPatel Manishbhai RamanbhaiबीजेपीKhambhatMaheshkumar Kanaiyalal Raval (Mayur Raval)

Chiragkumar Arvindbhai PatelArunkumar Kabhaibhai GohilबीजेपीPetladKamleshbhai Rameshbhai PatelDr. Prakash Budhabhai ParmarArjunbhai Sidhabhai BharwadबीजेपीSojitraPatel Vipulkumar VinubhaiPoonambhai Madhabhai ParmarManubhai Ranchhodbhai ThakorबीजेपीUmrethGovindbhai Raijibhai Parmar -Amrishbhai Hemendrabhai Patel(Thamna)बीजेपी आणंद के बारे में यह जानते हैं आप?

आनंद जिला पश्चिमी भारत में गुजरात राज्य का एक प्रशासनिक जिला है और लोकप्रिय रूप से चरोतर (Charotar) के नाम से जाना जाता है। इसे 1997 में खेड़ा जिले से अलग कर बनाया गया था। आनंद जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। यह उत्तर में खेड़ा जिले, पूर्व में वड़ोदरा जिले, पश्चिम में अहमदाबाद जिले और दक्षिण में खंभात की खाड़ी से घिरा है। प्रमुख शहर खंभात, तारापुर, पेटलाड और सोजित्रा हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited