Andhra Pradesh Assembly Elections: जगन मोहन रेड्डी ने CM पद से दिया इस्तीफा, चंद्रबाबू नायडू को दी जीत की बधाई

Jagan Mohan Reddy: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद जगन मोहन रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि टीडीपी ने 134, जनसेना ने 21 और भाजपा ने 8 सीट पर जीत दर्ज की, जबकि वाईएसआर कांग्रेस को महज 12 सीटें ही हासिल हुई।

वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी (फाइल फोटो)

Jagan Mohan Reddy: आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त के बाद वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को राज्यपाल एस अब्दुल नजीर को अपना इस्तीफा सौंपा है।

जगन मोहन रेड्डी ने टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जनसेना नेता पवन कल्याण को जीत के लिए बधाई दी।

जगन मोहन रेड्डी ने स्वीकार की हार

जगन मोहन रेड्डी ने पार्टी की हार स्वीकार करते हुए कहा कि मैं चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हूं। जो लोग (दल) सरकार बनाने के लिए (सत्ता में) आये हैं, उन सभी को शुभकामनाएं। हालांकि, पार्टी की हार को लेकर जगन मोहन चिंतित नजर आए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस की हार के कारणों को वह समझ पाने में विफल हैं।

End Of Feed