Andhra Pradesh Lok Sabha Election 2024 Winner List: आंध्र प्रदेश की 25 सीटों का हाल, कौन जीता-कौन हारा, देखें पूरी लिस्ट

Andhra Pradesh Lok Sabha Election 2024 Winner List (आंध्र प्रदेश लोकसभा चुनाव विजेताओं की सूची 2024): आंध्र प्रदेश के चुनाव में तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 25 में से 16 सीटें हासिल की हैं तो पिछले चुनाव में 22 सीटे जीतने वाली वाईएसआर कांग्रेस महज 4 सीटों पर सिमट गई। वहीं, बीजेपी ने 3 तो जनसेना ने 2 सीटें हासिल की हैं। आइए देखते हैं आंध प्रदेश के विजेता उम्मीदवारों की पूरी सूची -

Andhra Pradesh Lok Sabha Election 2024 Winner List.

Andhra Pradesh Lok Sabha Election 2024 Winner List.

Andhra Pradesh Lok Sabha Election 2024 Winner List: आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। आंध्र प्रदेश के चुनाव में तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 25 में से 16 सीटें हासिल की हैं तो पिछले चुनाव में 22 सीटे जीतने वाली वाईएसआर कांग्रेस महज 4 सीटों पर सिमट गई। वहीं, बीजेपी ने 3 तो जनसेना ने 2 सीटें हासिल की हैं। आइए देखते हैं आंध प्रदेश के विजेता उम्मीदवारों की पूरी सूची -

सीटविजेतापार्टी
श्रीकाकुलमके. राममोहन रायडू टीडीपी
विजयानगरम अप्पालानैदु कालीसेट्टी टीडीपी
विशाखापट्टनम श्रीभारत मथुकुमिलीटीडीपी
अमलापुरम जीएम हरीश टीडीपी
इलुरू पुट्टा महेश कुमार टीडीपी
विजयवाड़ा के शिवनाथ टीडीपी
गुन्टुरडॉ. चंद्र शेखर पेम्मासनी टीडीपी
नरसरावपेट लावु श्रीकृष्ण देवरायलु टीडीपी
बापलताकृष्ण प्रसाद टेनेटी टीडीपी
ओंगोले मागुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी टीडीपी
नन्दयाल डॉ. बायरेड्डी शबरी टीडीपी
कुर्नूलू बस्तीपति नागराजू टीडीपी
अनंतपुर अंबिका जी लक्ष्मीनारायण टीडीपी
हिंदुपुर बीके पार्थसारथी टीडीपी
नेल्लोर प्रभाकर रेड्डी टीडीपी
चित्तूर डी प्रसाद राव टीडीपी
अरकू गुम्मा टी रानीवाईएसआर कांग्रेस
कडापा वाईएस अविनाश रेड्डीवाईएसआर कांग्रेस
तिरुपति गुरुमूर्ति मदिला वाईएसआर कांग्रेस
राजमपेट पीवी एम रेड्डी वाईएसआर कांग्रेस
अनकापल्ली सीएम रमेश बीजेपी
राजामुन्दरीदग्गुबती पुरंदेश्वरी बीजेपी
नरसापुरम भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा बीजेपी
काकीनाडा टी उदय श्रीनिवास जनसेना पार्टी
मछलीपटनम बालाशौरी वल्लभनेनी जनसेना पार्टी

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited