दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले BJP को एक और झटका, पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी AAP में हुए शामिल

Jitender Singh Shunty: जितेंद्र सिंह शंटी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। वे बीजेपी के टिकट पर विधायक रह चुके हैं। अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। पार्टी में आधिकारिक रूप से शामिल होने पर केजरीवाल ने कोविड-19 महामारी के चुनौतीपूर्ण समय के दौरान समाज के लिए जीतेंद्र सिंह शंटी के महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा की।

Jitender Singh Shunty

जीतेंद्र सिंह शंटी आप में हुए शामिल

Delhi Assembly Elections: सामाजिक कार्यकर्ता और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित जीतेंद्र सिंह शंटी गुरुवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए। जीतेंद्र सिंह शंटी शहीद भगत सिंह सेवा दल (एसबीएस) फाउंडेशन के संस्थापक भी हैं। पार्टी में आधिकारिक रूप से शामिल होने पर केजरीवाल ने कोविड-19 महामारी के चुनौतीपूर्ण समय के दौरान समाज के लिए जीतेंद्र सिंह शंटी के महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा की।

'एम्बुलेंस मैन' के रूप में जाने जाते है शंटी

केजरीवाल ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सहायता करने में शंटी के समर्पण और प्रयासों पर प्रकाश डाला और जन सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि शंटी के पार्टी में शामिल होने से आम आदमी पार्टी (आप) की ताकत बढ़ेगी। उन्हें 'एम्बुलेंस मैन' के रूप में जाना जाता है...मुझे बताया गया है कि उन्होंने 70000 से अधिक शवों का सम्मानजनक तरीके से अंतिम संस्कार कराया है। कोविड काल में जब लोग अपने परिवार के सदस्यों के शव लेने में झिझक रहे थे, तब उन्होंने शव स्वीकार किए और अंतिम संस्कार किया। वह भी कोविड का शिकार हो गए। यहां तक कि जब उनके परिवार को कोविड हुआ, तब भी उन्होंने अपना मिशन जारी रखा। इसके लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया...वह लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में आए हैं...उनके शामिल होने से आप को मजबूती मिलेगी।

हम दोनों भगत सिंह से प्रेरणा लेते हैं- शंटी

आप में शामिल होने पर जितेंद्र शंटी ने कहा कि मैं राजनीति से दूर होकर सेवा कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहा था। कोविड-19 महामारी के दौरान मुझे लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करके सेवा करने का अवसर मिला। एक दिन मुझे अरविंद केजरीवाल का फोन आया, जिन्होंने इस नेक काम में योगदान देने की इच्छा जताई। मेरे सहयोगियों ने हमारे काम में समानता बताई: जहां वह लोगों को जीवन दे रहे हैं, वहीं हम मृत्यु के बाद के मामलों का ख्याल रख रहे हैं। हम दोनों भगत सिंह से प्रेरणा लेते हैं, जिन्होंने लाहौर जेल में मानवाधिकारों का मुद्दा सबसे पहले उठाया था।

महामारी के बाद, मैंने यह मुद्दा उठाया कि लोगों को अपने मृतक प्रियजनों के शवों तक पहुंच क्यों नहीं होनी चाहिए। शंटी शहीद भगत सिंह सेवा दल और शहीद-ए-आजम भगत सिंह फाउंडेशन के संस्थापक हैं। वह 2008 में भाजपा में शामिल हुए और 2013 में शाहदरा से दिल्ली विधानसभा चुनाव जीते। शंटी को कोविड-19 महामारी के दौरान उनकी परोपकारी सेवाओं के लिए 2021 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। उन्होंने यह नागरिक सम्मान अपने साथी फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को समर्पित किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
Delhi Assembly Election 2025 कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने राज्यपाल से मिलकर आम आदमी पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने राज्यपाल से मिलकर आम आदमी पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

Delhi Assembly Election 2025 प्रवेश वर्मा के आवास पर हो ED-CBI की रेड आप ने बीजेपी नेता पर लगाया केजरीवाल के निर्वाचन क्षेत्र में पैसे बांटने का आरोप

Delhi Assembly Election 2025: प्रवेश वर्मा के आवास पर हो ED-CBI की रेड, आप ने बीजेपी नेता पर लगाया केजरीवाल के निर्वाचन क्षेत्र में पैसे बांटने का आरोप

दिल्ली में सत्ता वापसी के लिए कांग्रेस की बड़ी तैयारी  न्याय पत्र के जरिए महिला हेल्थ इंश्योरेंस मुफ्त बिजली के वादे के साथ मैदान में उतरेगी कांग्रेस

दिल्ली में सत्ता वापसी के लिए कांग्रेस की बड़ी तैयारी ! न्याय पत्र के जरिए महिला, हेल्थ इंश्योरेंस, मुफ्त बिजली के वादे के साथ मैदान में उतरेगी कांग्रेस

Delhi Assembly Election कांग्रेस पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की सेकेंड लिस्ट जानें किसे मिला टिकट केजरीवाल को चुनौती देंगे पूर्व सांसद

Delhi Assembly Election: कांग्रेस पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की सेकेंड लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट; केजरीवाल को चुनौती देंगे पूर्व सांसद

Maharashtra एमवीए में आखिर पड़ ही गई दरार उद्धव ठाकरे ने BMC चुनाव अकेले लड़ने का बनाया प्लान

Maharashtra: एमवीए में आखिर पड़ ही गई दरार! उद्धव ठाकरे ने BMC चुनाव अकेले लड़ने का बनाया प्लान

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited