Exclusive: जो कहा वो किया...कांग्रेस के आरोपों पर अनुराग ठाकुर ने गिनाया मोदी सरकार का काम, राहुल गांधी पर बोला हमला

Anurag Thakur Exclusive: राहुल गांधी के आरोपों पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिनकी सरकारों में अधिकतर काम लटकते, झटकते होते थे, अब उनसे फटाफट की उम्मीद मत करिए।

मुख्य बातें
  • रविवार को बीजेपी ने जारी किया है अपना घोषणापत्र
  • युवा, महिला और किसान पर केंद्रिय है बीजेपी का घोषणापत्र
  • कांग्रेस ने बोला है बीजेपी के घोषणा पत्र पर बड़ा हमला

Anurag Thakur Exclusive: बीजेपी ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने इस घोषणापत्र पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस के आरोपों पर टाइम्स नाउ नवभारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी जो कहती है वो करती है। बीजेपी ने कहा था कि 370 हटाएंगे, हटा दिया।

मोदी की गारंटी पर क्या बोले अनुराग ठाकुर

टाइम्स नाउ एवं टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर इन चीफ नाविका कुमार से बातचीत करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा- "रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाई। इसी पर आधारित है मोदी की गारंटी। जो कहा वो किया। 370 की बात, तीन तलाक से निजात की बात हो, CAA पर कानून बनाने की बात हो, राम मंदिर की बात हो, गरीबों के कल्याण की बात हो, जो मोदी ने कहा वो करके दिखाया और जो कहेंगे वो करके दिखाएंगे।"

End Of Feed