'47 डिग्री की चिलचिलाती गर्मी में रोड शो किया, अब खराब सेहत के बहाने मांग रहे बेल', अनुराग ठाकुर का केजरीवाल पर तंज
Anurag Thakur : हमीरपुर से भाजपा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी और 47 डिग्री सेल्सियस के तापमान में केजरीवाल रोडशो कर सकते हैं लेकिन अब वह जेल न जाना पड़े इसके लिए अपनी खराब सेहत का बहाना बना रहे हैं।
हमीरपुर से भाजपा उम्मीदवार हैं अनुराग ठाकुर।
Anurag Thakur : अपनी खराब सेहत का हवाला देकर अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाए जाने की अरविंद केजरीवाल की मांग पर भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के सीएम पर निशाना साधा है। हमीरपुर से भाजपा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी और 47 डिग्री सेल्सियस के तापमान में केजरीवाल रोडशो कर सकते हैं लेकिन अब वह जेल न जाना पड़े इसके लिए अपनी खराब सेहत का बहाना बना रहे हैं।
केजरीवाल के झूठ का पर्दाफाश हुआ-ठाकुर
ठाकुर ने कहा, 'केजरीवाल की झूठ का एक बार फिर पर्दाफाश हो गया है। सभी लोगों ने देखा कि उन्होंने 47 डिग्री के तापमान में दिल्ली में रोड शो किया लेकिन अब जेल न जाना पड़े इसके लिए वह अपनी खराब सेहत का हवाला देकर सुप्रीम कोर्ट से अपनी अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।' बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने जमानत की अवधि बढ़ाए जाने की मांग वाली उनकी अर्जी बुधवार को खारिज कर दी। शीर्ष अदालत ने कहा कि वह अपने पूर्व के फैसले में कहा है कि वह अपनी जमानत के लिए निचली अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बिहार में भीषण गर्मी का कहर, शेखपुरा में 16 स्कूली छात्राएं हुईं बेहोश
मंगलवार को अर्जी पर नहीं हुई सुनवाई
न्यायमूर्ति जे के माहेश्वरी और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की अवकाश पीठ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी की दलीलों पर संज्ञान लिया और कहा कि अंतरिम याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) फैसला ले सकते हैं क्योंकि मुख्य मामले में फैसला सुरक्षित है।
यह भी पढ़ें- बृजभूषण सिंह के बेटे के काफिले की फॉर्च्यूनर ने 2 युवकों को रौंदा
दो जून को सरेंडर करना है
सुप्रीम कोर्ट ने गत 10 मई को केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर रिहा किया। दिल्ली के सीएम को अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए एक जून तक अंतरिम जमानत मिली हुई है। उन्हें दो जून को जेल में सरेंडर करना है। केजरीवाल का कहना है कि उन्हें पीईटी-सीटी स्कैन सहित कई तरह के मेडिकल टेस्ट कराने हैं। उन्होंने अपनी अर्जी में कहा है कि हाल ही में जो उनके टेस्ट हुए हैं उनसे पता चला है कि उनके रक्त में ग्लूकोज और किटोन का स्तर बढ़ा हुआ है। ये टेस्ट किडनी से जुड़ी बीमारियों की ओर इशारा करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में कुल कितने उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन? निर्वाचन आयोग ने बताया सबकुछ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited