'47 डिग्री की चिलचिलाती गर्मी में रोड शो किया, अब खराब सेहत के बहाने मांग रहे बेल', अनुराग ठाकुर का केजरीवाल पर तंज

Anurag Thakur : हमीरपुर से भाजपा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी और 47 डिग्री सेल्सियस के तापमान में केजरीवाल रोडशो कर सकते हैं लेकिन अब वह जेल न जाना पड़े इसके लिए अपनी खराब सेहत का बहाना बना रहे हैं।

Anurag Thakur

हमीरपुर से भाजपा उम्मीदवार हैं अनुराग ठाकुर।

Anurag Thakur : अपनी खराब सेहत का हवाला देकर अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाए जाने की अरविंद केजरीवाल की मांग पर भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के सीएम पर निशाना साधा है। हमीरपुर से भाजपा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी और 47 डिग्री सेल्सियस के तापमान में केजरीवाल रोडशो कर सकते हैं लेकिन अब वह जेल न जाना पड़े इसके लिए अपनी खराब सेहत का बहाना बना रहे हैं।

केजरीवाल के झूठ का पर्दाफाश हुआ-ठाकुर

ठाकुर ने कहा, 'केजरीवाल की झूठ का एक बार फिर पर्दाफाश हो गया है। सभी लोगों ने देखा कि उन्होंने 47 डिग्री के तापमान में दिल्ली में रोड शो किया लेकिन अब जेल न जाना पड़े इसके लिए वह अपनी खराब सेहत का हवाला देकर सुप्रीम कोर्ट से अपनी अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।' बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने जमानत की अवधि बढ़ाए जाने की मांग वाली उनकी अर्जी बुधवार को खारिज कर दी। शीर्ष अदालत ने कहा कि वह अपने पूर्व के फैसले में कहा है कि वह अपनी जमानत के लिए निचली अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं।

मंगलवार को अर्जी पर नहीं हुई सुनवाई

न्यायमूर्ति जे के माहेश्वरी और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की अवकाश पीठ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी की दलीलों पर संज्ञान लिया और कहा कि अंतरिम याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) फैसला ले सकते हैं क्योंकि मुख्य मामले में फैसला सुरक्षित है।

दो जून को सरेंडर करना है

सुप्रीम कोर्ट ने गत 10 मई को केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर रिहा किया। दिल्ली के सीएम को अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए एक जून तक अंतरिम जमानत मिली हुई है। उन्हें दो जून को जेल में सरेंडर करना है। केजरीवाल का कहना है कि उन्हें पीईटी-सीटी स्कैन सहित कई तरह के मेडिकल टेस्ट कराने हैं। उन्होंने अपनी अर्जी में कहा है कि हाल ही में जो उनके टेस्ट हुए हैं उनसे पता चला है कि उनके रक्त में ग्लूकोज और किटोन का स्तर बढ़ा हुआ है। ये टेस्ट किडनी से जुड़ी बीमारियों की ओर इशारा करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited