'चुनाव नहीं लड़ने वाला भी बन सकता है मुख्यमंत्री', हरियाणा में कांग्रेस CM फेस को लेकर बोले दीपक बाबरिया
Haryana Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रस सहित तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। जल्द ही राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। इस बीच, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी ने पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बड़ा बयान दे दिया। उनका यह बयान ऐसे मौके पर आया है जब कांग्रेस हरियाणा में सांसदों को टिकट देने के मूड में नजर नहीं आ रही है।
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया
- हरियाणा में एक अक्टूबर को होगी वोटिंग।
- उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने में जुटी पार्टियां।
- विधानसभा चुनाव में सांसदों को टिकट नहीं देगी कांग्रेस।
Haryana Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक दल रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। इस बीच, कांग्रेस ने तय किया है कि किसी भी सांसद को विधानसभा चुनाव में नहीं उतारा जाएगा। हालांकि, अभी तक उम्मीदवारों को नाम तय नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही कैंडिडेट लिस्ट जारी होने की उम्मीद की जा रही है। वहीं, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर गुरुवार को बड़ा बयान दिया है।
कांग्रेस नेता ने क्या कुछ कहा?
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि चुनाव नहीं लड़ने वाला व्यक्ति भी मुख्यमंत्री बन सकता है। दरअसल, रिपोर्टर ने कांग्रेस नेता से सवाल किया क्या चुनाव नहीं लड़ने वाले भी मुख्यमंत्री पद की रेस में बने रहेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल हो सकता है।
यह भी पढ़ें: जिताऊ, नए चेहरों पर दांव लगा सकती है BJP, आज शाम CEC की बैठक में उम्मीदवारों के नाम लग सकती है अंतिम मुहर
कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर कोई भी व्यक्ति अपने आप को प्रस्तुत कर सकता है जिसके पास विधायक दल का समर्थन हो और कांग्रेस हाईकमान का आशीर्वाद। उन्होंने कहा कि इतिहास को खंगालने में कई ऐसे चेहरे मिलेंगे, जिनका चुनाव से संबंध तो नहीं था, लेकिन विधायक दल का नेता बनाया जाता है।
कैंडिडेट लिस्ट कब होगी जारी?
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची को लेकर 60 फीसद से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। कांग्रेस कार्यसमिति (CEC) की बैठक 2 सितंबर को होने की संभावना है। हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस दौरान कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग को भाजपा आयोग करार दिया। उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी के मुताबिक, कोई भी कांग्रेस सांसद चुनाव नहीं लड़ेगा यह तय है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited