Delhi Assembly Election 2025: केजरीवाल का बड़ा ऐलान, चुनाव जीते तो गार्ड रखने के लिए RWA को पैसा देगी सरकार

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनावी घोषणा में आरडब्ल्यूए को गार्ड नियुक्त करने के लिए धन देने का ऐलान किया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा 2025 की तिथियों की घोषणा होने के बाद से सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ी चुनावी घोषणा की है। यह घोषणा आरडब्ल्यूए के लिए है। इस घोषणा में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2025 में यदि फिर से आप की सरकार बनती है तो हर आरडब्ल्यूए को गार्ड नियुक्त करने के लिए उचित धन राशि दी जाएगी। इसमें तय किया जाएगा कि किस आरडब्ल्यूए को कितने गार्ड की आवश्यकता है।

आरडब्ल्यूए गार्ड रखने से अपराध होंगे कम

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और संयोजक केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में क्राइम बढ़ता ही जा रहा है। अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां अपराधियों में खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं और दिल्ली की जनता है कि दहशत में जी रही है। इस दौरान केजरीवाल ने आरडब्ल्यूए को गार्ड की नियुक्ति के लिए धन देने की घोषणा की। केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली विधानसभा 2025 में अपनी सरकार बनाने का मौका मिलता है तो वह आरडब्ल्यूए को गार्ड की नियुक्ति के लिए पैसे देंगे। उनका कहना है कि जिस प्रकार सीसीटीवी कैमरे लगने से अपराध को रोकने में सहायता मिलती है उसी प्रकार से आरडब्ल्यूए में गार्डों की नियुक्ति होने से अपराधों की रोकथाम में राहत मिलेगी।

केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सभी सवालों के जवाब दिए। साथ ही बीजेपी और गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इन्हें लड़ने, धरना प्रदर्शन करने और बेकार के मुद्दे बाने के अलावा कोई काम नहीं है। केजरीवाल ने आगे कहा कि इन लोगों ने दिल्ली की जनता के लिए कुछ नहीं किया है।

End Of Feed