जेल से बाहर आते ही एक्टिव हुए सीएम केजरीवाल, हरियाणा चुनाव के लिए बनाया ये खास प्लान

Election News: सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आते ही फुल ऑन एक्टिव जोन में आ गए हैं। उन्होंने हरियाणा चुनाव को लेकर रणनीतियों पर काम करना तेज कर दिया है। केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में आप के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। आपको खास बाते बताते हैं।

अरविंद केजरीवाल।

Arvind Kejriwal Plan for Haryana Chunav: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के साथ शनिवार को बैठक की। केजरीवाल को आबकारी नीति ‘घोटाला’ मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा जमानत दिये जाने के कुछ घंटे बाद शुक्रवार शाम तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया था।

बैठक में केजरीवाल के साथ कौन-कौन रहा मौजूद

‘आप’ ने हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर वार्ता विफल होने के बाद अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। केजरीवाल द्वारा बुलाई गई बैठक में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, ‘आप’ नेताओं संदीप पाठक और राघव चड्ढा के अलावा दिल्ली के मंत्रियों गोपाल राय, आतिशी और सौरभ भारद्वाज समेत अन्य लोग मौजूद थे।

हर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार अभियान की योजना बनी

‘आप’ के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) पाठक ने बताया कि केजरीवाल ने बैठक के लिए पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को बुलाया था। बैठक में हरियाणा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रचार अभियान की योजना बनाई गई। पाठक ने कहा कि ‘आप’ हरियाणा में व्यापक अभियान शुरू करने जा रही है।

End Of Feed