जनता तानाशाही का अंत करेगी- जेल से बाहर आते ही BJP पर बरसे केजरीवाल, शनिवार को करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और वरिष्ठ आप नेता मुख्यमंत्री की रिहाई के समय तिहाड़ जेल के बाहर थे। इसके अलावा सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और आतिशी और कई कार्यकर्ता भी जेल के बाहर खड़े थे।

अरविंद केजरीवाल तिहाड़ से आए बाहर

जेल से बाहर आते ही आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। जेल से बाहर आते केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो तानाशाही के खिलाफ लड़ रहे हैं। जनता इस तानाशाही का अंत करेगी।

शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस करेंगे केजरीवाल

जेल से बाहर आने के बाद आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा- मैंने कहा था मैं जल्दी आऊंगा, आ गया। सबसे पहले मैं हनुमान जी के चरणों में वंदना करना चाहता हूं, हनुमान जी के आशीर्वाद से आप सबके बीच हूं। हम सबको मिलकर तानाशाही से देश को बचाना है, मैं तन मन धन से लड़ रहा हूं और तानाशाही से संघर्ष कर रहा हूं। 140 करोड़ लोगों को भी तानाशाही से लड़ना पड़ेगा। कल सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लेंगे। दोपहर 1 बजे पार्टी ऑफिस में Press conference होगी।"

End Of Feed