दिल्ली चुनाव में क्या केजरीवाल के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन गई हैं स्वाति मालीवाल; फिर से AAP के मुखिया को लपेटा
Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में क्या आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के लिए उन्हीं की पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल सबसे बड़ी मुश्किल बन गई हैं। मालीवाल ने कहा है कि विभव कुमार को बचाने की कोशिश कर रहे केजरीवाल, हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
क्या दिल्ली में स्वाति मालीवाल बिगाड़ेंगी आप का खेल?
Swati Maliwal in Delhi Chunav 2025: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि वो विभव कुमार जैसे गुंडे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। स्वाति मालीवाल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मैंने सुना है कि अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम में मुझे घसीटने और बेरहमी से पिटाई करने वाले विभव कुमार को पंजाब सरकार ने जेड-प्लस सुरक्षा दी है। मैं मानती हूं अरविंद केजरीवाल ने ही मुझे पिटवाया, अगर ऐसा नहीं होता, तो वह विभव कुमार को बचाते नहीं।
'केजरीवाल ने विभव से मेरी पिटाई करने के लिए कहा था'
मालीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल डर है कि अगर विभव कुमार ने अपना मुंह खोल दिया और बता दिया कि अरविंद केजरीवाल ने उसे मेरी पिटाई करने के लिए कहा था, तो उनका कच्चा चिट्ठा खुल जाएगा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने विभव कुमार को बचाने के लिए देश के शीर्ष और सबसे महंगे वकीलों की एक टीम इकट्ठा की है।
सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि विभव कुमार एक गुंडा है- मालीवाल
मालीवाल ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि विभव कुमार एक गुंडा है, इसके बावजूद अरविंद केजरीवाल के दबाव में पंजाब सरकार के सीएम के चीफ एडवाइजर के विभव कुमार की नियुक्ति हुई। कई महीनों से वह कैबिनेट मिनिस्टर से ज्यादा सैलरी पा रहा है और चीफ सेक्रेटरी और पंजाब पुलिस के डीजीपी समेत सारे टॉप ऑफिसर्स आज इस गुंडे को रिपोर्ट कर रहे हैं। अब पंजाब सरकार ने उसे जेड प्लस की सुरक्षा दी है। ऐसे में उसकी सुरक्षा में 70 कमांडर तैनात रहेंगे। सात गाड़िया इसके साथ चलेंगी।
मालीवाल ने आगे कहा कि मैं जानना चाहती हूं कि उसने ऐसा क्या काम किया है, जो उसको सलाहकार बनाया गया है और सुरक्षा मुहैया कराई गई है। केजरीवाल की ओर से महिला सम्मान का दावा केवल झूठ है। मुझे तोड़ने और हराने की बहुत कोशिश की गई है, लेकिन मैं हार नहीं मानूंगी, अंत तक लडूंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
End of Article
आयुष सिन्हा author
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited