Gujarat में भाजपा का वोटर AAP को वोट देने जा रहा है, BJP अब वीडियो बनाने की कंपनी बन गई है: केजरीवाल

Gujarat Chunav: गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि गुजरात में उनकी सरकार बनने जा रही है और भाजपा के वोट बैंक का एक बड़ा तबका आप को वोट देने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जमीन पर कहीं भी नहीं है।

Gujarat Assembly Elections 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात के सूरत (Surat) में मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के लोग जगह-जगह हमले कर रहे हैं अलग-अलग जगहों पर इनकी हम निंदा करते हैं और निवेदन करते हैं । उन्होंने कहा कि आपका झगड़ा हमसे है हमारा ऐसा जो मर्जी कर लीजिए लेकिन गुजरात की जनता के साथ ऐसा मत कीजिए।

डरा हुआ है वोटर

केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी इतनी बौखलाई हुई क्यों है 27 साल में? आप सड़क पर निकल जाइए लोगों से पूछिए किसको वोट देंगे वह या तो भाजपाकहते हैं या फिर आम आदमी पार्टी। जो लोग भाजपा कहते हैं उनके साथ बात करो तो 5 मिनट की जनरल बातचीत के बाद वह कहता है कि मेरा पूरा मोहल्ला झाड़ू को वोट दे रहा है मैं भी झाड़ू को वोट दे रहा हूं लेकिन डर लगता है BJP से जितने लोग बीजेपी को वोट देने वाले देखें उनसे ऐसे बात करो तो आपको यही नतीजा निकलेगा। हम पहली बार एक ऐसा राज्य देख रहे हैं जिसमें एक आम आदमी बताते हुए डर रहा है कि मैं किस को वोट दे रहा हूं। आम आदमी डरा हुआ है। कांग्रेस का वोटर ढूंढने से भी नहीं मिल रहा है।'
End Of Feed