दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल करने की मांग; केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने अपने इस पत्र के जरिए पीएम मोदी से ये मांग की है कि दिल्ली के जाट को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल किया जाए।

अरविंद केजरीवाल।

Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जाट वोटर्स को आकर्षित करने की कोशिश की है। पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ये मांग की है कि दिल्ली के जाट को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) सूची में शामिल किया जाए। केजरीवाल ने ये आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने दिल्ली के जाट को धोखा दिया है।

केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल करने को लेकर ये चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने कहा है कि आपने दिल्ली के जाट समाज को धोखा दिया। दिल्ली में OBC दर्जा प्राप्त जाटों व सभी अन्य जातियों को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल किया जाए। केंद्र सरकार ने 10 साल से जाट समाज को OBC आरक्षण के नाम पर धोखा किया।

'हजारों बच्चों को डीयू में नहीं मिलता दाखिला'

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि आपने 2015 में जाट समाज के नेताओं को घर बुलाकर वादा किया था कि दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि '2019 में अमित शाह जी ने जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में लाने का वादा किया था।' केजरीवाल ने पूछा कि राजस्थान के जाट समाज के छात्रों को डीयू में रिजर्वेशन मिलता है, तो दिल्ली के जाट समाज को क्यों नहीं मिलता?

End Of Feed