अरविंदर सिंह लवली का इस्तीफा स्वीकार, दीपक बाबरिया खुलकर आए सामने, बता दी नाराजगी की वजह

अरविंदर सिंह लवली के फैसलों को काटने के आरापों पर बाबरिया ने कहा कि हां, मैंने कई जगहों पर उनको जरूर से रोका है। वो आरोप को मैं स्वीकार करता हूं, क्योंकि मुझको लगता है कि जो लोगों को प्रमोट नहीं करना चाहिए, वो प्रमोट हो रहे हैं।

दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया

मुख्य बातें
  • दिल्ली कांग्रेस में अंतर्कलह खुलकर आया सामने
  • अब अरविंदर सिंह लवली नहीं है दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष
  • लवली के फिर से बीजेपी में जाने की लग रही हैं अटकलें

Arvinder Singh Lovely: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफ के बाद खबर थी कि आलाकमान उन्हें मानने की कोशिश मे ंजुटा है, खड़गे ने वेणुगोपाल को मनाने की जिम्मेदारी दी है, लेकिन अब दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने साफ कर दिया है कि अरविंदर सिंह लवली का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। अरविंदर सिंह लवली अब दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नहीं है। वहीं इससे पहले लवली ने कहा था कि उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिया है बल्कि अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है।

अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे पर क्या बोले दीपक बाबरिया

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए दीपक बाबरिया ने कहा- "कांग्रेस आलाकमान से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है...चुनौतियां तो हर पल कहीं न कहीं से आती है, उसकी परवाह नहीं होती, कोई छोटी होती है तो कोई बड़ी होती है। लवली दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष थे तो थोड़ी बहुत तो चुनौती हमारे सामने आएगी। मगर वो भी चैलेंज नहीं है कि जिसकी वजह से हम ठप हो जाएं। हमारा काम रूक जाए। हमारे कैंडिडेट जो हैं हार जाएं।

End Of Feed