Arvinder Singh Lovely: अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर अब थामा कमल का दामन, ज्वाइन की BJP

Arvinder Singh Lovely joins BJP: दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई अरविंदर सिंह लवली जिन्होंने हाल ही में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था अब बीजेपी में शामिल हो गए है।

अरविंदर सिंह लवली अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं

Arvinder Singh Lovely joins BJP: लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली कांग्रेस में भारी उथलपुथल मची हुई है अभी 28 अप्रैल को ही अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था वहीं अब खबर ये सामने आई है कि अरविंदर सिंह लवली ने बीजेपी का दामन थाम लिया है, लवली के साथ कुछ और नेता भी बीजेपी में शामिल हुए हैं।

अरविंदर सिंह लवली शीला दीक्षित की सरकार में मंत्री रह चुके हैं उनको पिछले साल ही दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया था वहीं आज केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में अरविंदर सिंह लवली बीजेपीमें शामिल हुए।

कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी बीजेपी का दामन थामा

अरविंदर सिंह लवली के साथ कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। इनमें राजकुमार चौहान, नसीब सिंह, नीरज बसोया और अमित मलिक भी हैं गौर हो कि दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण के दौरान 25 मई को मतदान होना है।

End of Article
रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें

Follow Us:
End Of Feed