मुस्लिम रिजर्वेशन पर शाह ने राहुल को चेताया, 'जब तक बीजेपी है, इस देश में माइनोरिटी को नहीं मिलेगा आरक्षण'

पलामू रैली में अमित शाह ने कहा, मैं यहां से राहुल गांधी को चेतावनी देना चाहता हूं। जब तक भारतीय जनता पार्टी है, इस देश में अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा।

Amit Shah

पलामू रैली में अमित शाह

Amit Shah in Palamu Rally: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार चरम पर है और तमाम दलों के बड़े नेता धुआंधार प्रचार में जुटे हैं। दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप का दौर जोरों पर है। नेता ओर दूसरे को चुनौती देते हुए झारखंड के विकास को नई बुलंदियों पर पहुंचाने का दावा कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी नेता व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज पलामू में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया। शाह ने मुस्लिमों को आरक्षण के मुद्दे पर राहुल को घेरा और कहा कि ऐसा किसी कीमत पर नहीं होगा।

शाह ने राहुल को दी चेतावनी

पलामू रैली में अमित शाह ने कहा, मैं यहां से राहुल गांधी को चेतावनी देना चाहता हूं। जब तक भारतीय जनता पार्टी है, इस देश में अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा। कांग्रेस पार्टी आरक्षण की बात करती है। संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है। हम कभी भी किसी धर्म विशेष को आरक्षण नहीं दे सकते।

कांग्रेस को उलेमाओं ने दिया ज्ञापन

शाह ने कहा, महाराष्ट्र में उलेमाओं के एक समूह ने उन्हें (कांग्रेस) एक ज्ञापन दिया था कि मुसलमानों को 10 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम इसमें आपकी मदद करेंगे। मैं झारखंड की जनता से पूछने आया हूं कि अगर मुसलमानों को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा तो किसका आरक्षण कम हो जाएगा। पिछड़े वर्गों, दलितों और आदिवासियों का आरक्षण कम होगा। मैं यहां से राहुल गांधी को चेतावनी देना चाहता हूं कि राहुल बाबा, आपके मन में जो भी साजिश हो, जब तक भारतीय जनता पार्टी है, इस देश में अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited