मुस्लिम रिजर्वेशन पर शाह ने राहुल को चेताया, 'जब तक बीजेपी है, इस देश में माइनोरिटी को नहीं मिलेगा आरक्षण'

पलामू रैली में अमित शाह ने कहा, मैं यहां से राहुल गांधी को चेतावनी देना चाहता हूं। जब तक भारतीय जनता पार्टी है, इस देश में अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा।

पलामू रैली में अमित शाह

Amit Shah in Palamu Rally: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार चरम पर है और तमाम दलों के बड़े नेता धुआंधार प्रचार में जुटे हैं। दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप का दौर जोरों पर है। नेता ओर दूसरे को चुनौती देते हुए झारखंड के विकास को नई बुलंदियों पर पहुंचाने का दावा कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी नेता व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज पलामू में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया। शाह ने मुस्लिमों को आरक्षण के मुद्दे पर राहुल को घेरा और कहा कि ऐसा किसी कीमत पर नहीं होगा।

शाह ने राहुल को दी चेतावनी

पलामू रैली में अमित शाह ने कहा, मैं यहां से राहुल गांधी को चेतावनी देना चाहता हूं। जब तक भारतीय जनता पार्टी है, इस देश में अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा। कांग्रेस पार्टी आरक्षण की बात करती है। संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है। हम कभी भी किसी धर्म विशेष को आरक्षण नहीं दे सकते।

कांग्रेस को उलेमाओं ने दिया ज्ञापन

शाह ने कहा, महाराष्ट्र में उलेमाओं के एक समूह ने उन्हें (कांग्रेस) एक ज्ञापन दिया था कि मुसलमानों को 10 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम इसमें आपकी मदद करेंगे। मैं झारखंड की जनता से पूछने आया हूं कि अगर मुसलमानों को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा तो किसका आरक्षण कम हो जाएगा। पिछड़े वर्गों, दलितों और आदिवासियों का आरक्षण कम होगा। मैं यहां से राहुल गांधी को चेतावनी देना चाहता हूं कि राहुल बाबा, आपके मन में जो भी साजिश हो, जब तक भारतीय जनता पार्टी है, इस देश में अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा।

End Of Feed