देश के दुश्मन हैं ओवैसी और राहुल गांधी अनपढ़ गंवार..., टाइम्स नाउ नवभारत पर बोलीं माधवी लता

Madhavi Latha Exclusive: हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं माधवी लता ने टाइम्स नाउ नवभारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की। माधवी लता ने कहा कि सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को रायबरेली के हवाले करने में बड़ी देर कर दी। उन्हें राहुल गांधी को इटली के हवाले करना चाहिए, रायबरेली के नहीं।

Madhavi Latha

माधवी लता

Madhavi Latha Exclusive: देश की सबसे हॉटसीटों में शुमार हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं माधवी लता ने टाइम्स नाउ नवभारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की है। इस दौरान माधवी लता ने अपने प्रतिद्वंदी असदुद्दीन ओवैसी और उनके छोटे छाई अकबरुद्दीन ओवैसी समेत पूरे विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। माधवी लता ने ओवैसी को देश का दुश्मन बताया तो उनके अकबरुद्दीन ओवैसी को दुश्मन का छोटा भाई कहा।

माधवी लता ने टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत में अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने केजरीवाल को पढ़ा-लिखा बुद्धहीन बताते हुए कहा कि दिल्ली की जनता को स्वाति मालीवाल के मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए, यह उनकी सुरक्षा का सवाल है। यहां तक कि यह मुद्दा देश की सभी महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा, इस मुद्दे पर केजरीवाल से सवाल पूछकर कोई फायदा नहीं। जनता को समझना चाहिए कि एक सांसद के साथ ये हाल तो आम जनता का क्या हाल होगा। केजरीवाल को वोटिंग और इलेक्शन के अलावा कुछ सूझ नहीं रहा। कांग्रेस से उन्हें निर्देश मिल रहा होगा कि किस पर रिएक्ट करें और किस पर रिएक्ट ना करें। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल का रीमोट किसी और के हाथ में है।

राहुल गांधी अनपढ़ गंवार

माधवी लता ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को अनपढ़ गंवार बताया। जब उनसे रायबरेली में सोनिया गांधी भावुक अपील के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी को रायबरेली के हवाले कर रही हूं। इसके जवाब में माधवी लता ने कहा कि सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को रायबरेली के हवाले करने में बड़ी देर कर दी। उन्हें राहुल गांधी को इटली के हवाले करना चाहिए, रायबरेली के नहीं।

सनातन पर हमला करने वालों का अंत नजदीक

माधवी लता ने कहा कि सनातन पर हमला करने वालों का अंत नजदीक है। अब की बार हम 400 पार पक्का करके ही दिखाएंगे। उन्होंने कहा, मोदी जी की सरकार हैदराबाद में होती तो क्या मजाल हैं इन लोगों की (ओवैसी) मुझपर हमला करने और पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी करने की। उन्होंने कहा, हैदराबाद सरकार का रीमोट ओवैसी के हाथ में है। इस दौरान उन्होंने शरद पवार के बारे में कहा कि वो किसी के नहीं है, स्वयं के भी नहीं हैं, कन्फ्यूज्ड हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे को पिता के उसूलों पर न ठहर पाने वाला बताया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    Rakesh Kamal Trivedi author

    20 सालों से अधिक टीवी पत्रकारिता के अनुभव के साथ वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के डिप्टी न्यूज एडिटर पद पर कार्यरत हैं। अपराध जगत और शोध पत्रकारि...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited