देवेंद्र फडणवीस, नरेंद्र मोदी, अमित शाह याद रखो तुम तीनों मेरी जुबान... ये क्या बोल गए ओवैसी; देखें VIDEO

Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। जुबानी जंग तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने फडणवीस, पीएम मोदी और शाह को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस याद रखो तुम मेरी जुबान का मुकाबला नहीं कर सकते।

ओवैसी ने फडणवीस को सुनाई खूब खरी-खोटी।

Asaduddin Owaisi Slams Devendra Fadnavis: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने देवेंद्र फडणवीस पर जमकर प्रहार किया है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह पर भी निशाना साधा। ओवैसी ने ‘वोट जिहाद-धर्मयुद्ध’ संबंधी टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर रविवार को निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी का ‘एक हैं तो ‘सेफ’ हैं’ नारा विविधता के लोकाचार के खिलाफ है।

'देवेंद्र फडणवीस याद रखो तुम मेरी जुबान का मुकाबला...'

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने औरंगाबाद में पार्टी उम्मीदवार इम्तियाज जलील और नासिर सिद्दीकी के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने फडणवीस पर प्रहार करते हुए कहा कि 'महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम इस शहर में आए थे और आकर गैर जरूरी मेरा नाम अपनी जुबान पर लाए। देवेंद्र फडणवीस बोले- सुनो ओवैसी... ए देवेंद्र फडणवीस याद रखो तुम मेरी जुबान का मुकाबला नहीं कर सकते। अगर तुम, मोदी, अमित शाह भी बैठ गए तो मेरी जुबान का मुकाबला नहीं कर सकते।'

'हमारे पूर्वज अंग्रेजों से लड़े थे, आपके पूर्वजों ने प्रेम पत्र लिखे'

ओवैसी ने भाजपा द्वारा श्रद्धेय माने जाने वाले हिंदुत्व विचारकों पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि फडणवीस के (वैचारिक) पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के बजाय उन्हें 'प्रेम पत्र' लिखे थे। फडणवीस ने 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए शनिवार को कहा था कि 'वोट जिहाद' का जवाब मतों के 'धर्मयुद्ध' से दिया जाना चाहिए।

End Of Feed