Asansol Lok Sabha Seat: 'काले हीरे की धरती' आसनसोल सीट, कभी वामपंथियों का था बोलबाला, बीजेपी ने लगाई सेंध

Asansol Lok Sabha History: आसनसोल को 'काले हीरे की भूमि' कहा जाता है, काला हीरा कोयले का पर्यायवाची है, यानी आसनसोल भारत में कोयले के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है यह पश्चिम बंगाल में स्थित है।

आसनसोल को 'काले हीरे की भूमि' कहा जाता है

Asansol Lok Sabha Seat 2024: पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट की बात करें तो ये सीट खासी चर्चा में है, बता दें कि इस सीट का इतिहास काफी रोचक रहा है गौर हो कि यह लोकसभा सीट कभी माकपा का गढ़ हुआ करती थी पर बाद में यहां की स्थिति बदली और साल 2014 में बीजेपी ने इस गढ़ में सेंध लगाई पर साल 2022 के बाद से यहां टीएमसी और बीजेपी के बीच टक्कर है।

बाबुल सुप्रियो मार्च 2014 में बीजेपी में शामिल होकर बने सांसद फिर केंद्रीय मंत्री

बाबुल सुप्रियो मार्च 2014 में बीजेपी में शामिल हुए थे उसके बाद साल 2014 के आम चुनाव में बीजेपी ने इन्हें आसनसोल से मैदान में उतारा और इन्होंने तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार डोला सेन को करीब 70 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था यानी 2014 में बीजेपी ने यहां पहली बार जीत दर्ज की थी जिसके बाद केंद्र सरकार में इन्होंने शहरी विकास और आवास और शहरी कार्य मंत्रालय और भारी उद्योग मंत्रालय दिया था।

End of Article
रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें

Follow Us:
End Of Feed