Assam Lok Sabha Chunav Winner List 2024: सीट वाइज जानिए असम लोकसभा चुनाव परिणाम, कहां जीती कांग्रेस, कहां हारी बीजेपी

Assam Lok Sabha Chunav Winner List 2024: सीट वाइज जानिए असम लोकसभा चुनाव परिणाम, कहां से जीती बीजेपी और कहां कांग्रेस ने दी पटखनी।

असम लोकसभा चुनाव परिणाम सीट वाइज

Assam Lok Sabha Election 2024 Winner List (असम लोकसभा चुनाव विजेताओं की सूची 2024): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने मंगलवार को असम की 14 लोकसभा सीट में से 11 सीट पर जीत हासिल कर ली, जबकि कांग्रेस को तीन सीट पर विजय मिली। भाजपा ने 2019 के चुनावों में जीती नौ सीट पर अपनी जीत बरकरार रखी, जबकि उसके सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने कोकराझार (एसटी) सीट पर पहली बार जीत दर्ज की और असम गण परिषद (एजीपी) बारपेटा में विजयी हुई।

असम लोकसभा चुनाव रिजल्ट सीट वाइज विजेता (Assam Seat Wise Winner List 2024)

क्रमांकलोकसभा सीटविजेतापार्टी
1कोकराझारजोयंता बसुमतारीयूनाइटेड पीपुल्स पार्टी, लिबरल (यूपीपीएल)
2धुबरीरकीबुल हुसैनकांग्रेस
3बारपेटाफणी भूषण चौधरीअसम गण परिषद
4करीमगंजकृपानाथ मल्लाहबीजेपी
5दर्रांग-उदलगुरीदिलीप सैकियाबीजेपी
6गुवाहाटीबिजुली कलिता मेधीबीजेपी
7दिफूअमरसिंह तिस्सोबीजेपी
8सिलचरपरिमल शुक्लाबैद्यबीजेपी
9काजीरंगाकामाख्या प्रसाद तासाबीजेपी
10सोनितपुररंजीत दत्ताबीजेपी
11लखीमपुरप्रदान बरुआबीजेपी
12डिब्रूगढ़सर्बानंद सोनोवालबीजेपी
१३नगांवप्रद्युत बोरदोलोईकांग्रेस
14जोरहाटगौरव गोगोईकांग्रेस
End Of Feed