Assam Panchayat Elections 2025: असम में कब होंगे पंचायत चुनाव? आ गई तारीख; इतने चरणों में डाले जाएंगे वोट
Assam Panchayat Elections 2025: असम स्टेट इलेक्शन कमीशन ने राज्य में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य के विभिन्न जिलों में दो चरणों में चुनाव होंगे। 2 और 7 मई को वोट डाले जाएंगे और 11 मई को मतगणना होगी।

असम पंचायत चुनाव 2025 (फाइल फोटो)
Assam Panchayat Elections 2025: असम में पहली बार निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद होने वाले पंचायत चुनावों के लिए 27 जिलों में दो मई और सात मई को दो चरणों में मतदान होगा। राज्य चुनाव आयुक्त आलोक कुमार ने बुधवार को यह जानकारी दी। कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए अधिसूचना बृहस्पतिवार को जारी की जाएगी, जबकि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 11 अप्रैल निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 12 अप्रैल को होगी, जबकि नामांकन वापसी के लिए 17 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन उसी दिन (17 अप्रैल को) दोपहर तीन बजे के बाद किया जाएगा।
कहां कब होगी वोटिंग?
कुमार के मुताबिक, दोनों चरणों की मतगणना 11 मई को होगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, चराइदेव, शिवसागर, माजुली, जोरहाट, गोलाघाट, धेमाजी, लखीमपुर, सोनितपुर, बिश्वनाथ, कछार, हैलाकांडी और श्रीभूमि जिले में मतदान होगा। दूसरे चरण में धुबरी, दक्षिण सलमारा, मनकचर, गोलपारा, बोंगाईगांव, बारपेटा, बजाली, नलबाड़ी, कामरूप, कामरूप (महानगर), होजई नगांव, मोरीगांव और दरांग में वोट डाले जाएंगे। असम के सात जिले संविधान की छठी अनुसूची के तहत आते हैं, जहां स्वायत्त परिषद के चुनाव होते हैं।
कितने मतदाता करेंगे वोट
कुमार ने बताया कि कुल 1,80,36,682 मतदाता, जिनमें 90,71,264 पुरुष, 89,65,010 महिलाएं और 408 अन्य शामिल हैं, 25,007 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पात्र हैं। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो जाएंगी। आचार संहिता लागू होने के बाद विशेष तौर पर निगरानी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। साल 2018 में छत्रपत...और देखें

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 58 पर्यवेक्षक किये नियुक्त, कई बड़े नाम शामिल

बिहार ने रचा इतिहास : भारत में पहली बार निकाय चुनाव में मोबाइल से 'ई-वोटिंग', जानिए किसने डाला पहला वोट

Bihar Election: बिहार में चुनाव आयोग का विशेष मतदाता सत्यापन अभियान शुरू, जानिए क्या है प्रक्रिया

Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की जन सुराज को मिला 'स्कूल बैग' तो VIP को 'नाव', बिहार में बंटे चुनाव चिन्ह

Gujarat By Election: निर्वाचन आयोग ने विसावदर में दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited