Assembly Election Result 2024 Live Streaming: विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 का लाइव टेलीकास्ट, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत निर्वाचन आयोग(results.eci.gov.in) कब और कहा देखें
Assembly Election Result 2024 Live Streaming, विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 लाइव टेलीकास्ट, इलेक्शन रिजल्ट ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, Election Results results.eci.gov.in Updates: महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों के चुनाव नतीजे चुनाव आयोग की वेबसाइट results.eci.gov.in पर भी आएंगे। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर हर सीट के ताजा अपडेट्स आपको मिलेंगे। यहां तक कि प्रत्येक राउंड के बाद उम्मीदवारों की स्थिति की भी जानकारी आपको मिलती रहेगी।
23 नवंबर को आएंगे महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव नतीजे।
Assembly Election Result 2024 Live Streaming, TV Telecast Channel in India: महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। इन दोनों राज्यों के चुनाव नतीजे 23 नवंबर को सुबह आठ बजे से आने शुरू हो जाएंगे। दोनों ही राज्यों के उम्मीदवारों के सियासी किस्मत ईवीएम में कैद है। जिलों के मतदान केंदों पर 23 नवंबर की सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू होगी। सबसे पहले बैलेट पेपर के वोट गिने जाएंगे। इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी। सीटों के पहले रुझान आएंगे और फिर यही रुझान नतीजों में तब्दील होने लगेंगे। महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों के चुनाव नतीजे चुनाव आयोग की वेबसाइट results.eci.gov.in पर भी आएंगे। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर हर सीट के ताजा अपडेट्स आपको मिलेंगे। यहां तक कि प्रत्येक राउंड के बाद उम्मीदवारों की स्थिति की भी जानकारी आपको मिलती रहेगी। नतीजों से जुड़े चुनाव आयोग के आंकड़े सबसे प्रामाणिक एवं वैध होते हैं।
महाराष्ट्र में 60 प्रतिशत मतदान हुआ
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बुधवार को अनुमानित तौर पर 60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है। वहीं, महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव की तरह राज्य के इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर राज्य की सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रहा है। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि ये आंकड़े अस्थायी हैं। उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में 61.74 प्रतिशत मतदान हुआ था। नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में बुधवार को 69.63 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि वित्तीय राजधानी मुंबई में 51.41 प्रतिशत मतदान हुआ। 2019 के चुनाव में मुंबई में मतदान का आंकड़ा 50.67 प्रतिशत था।
4,100 से अधिक उम्मीदवार
शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और रणबीर कपूर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने वोट डाला। महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और लोगों ने 1,00,186 बूथ पर 4,100 से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया, जो 2019 के चुनाव में बनाए गए बूथ की संख्या से अधिक है। वर्ष 2019 में 96,654 बूथ थे।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बंपर वोटिंग, टूटा 30 साल का रिकॉर्ड, आएगी MVA सरकार या महायुति की वापसी के आसार?
झारखंड में दूसरे चरण में 38 सीटों पर हुआ मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव में 38 निर्वाचन क्षेत्रों में बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच करीब 68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने बताया कि मतदान प्रतिशत 2019 के विधानसभा चुनाव के 67.04 प्रतिशत के मुकाबले इस बार अधिक रहा। इसके साथ ही, 81 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए चुनाव संपन्न हो गए। राज्य में 13 नवंबर को 43 सीट के लिए पहले चरण के मतदान में 1.37 करोड़ मतदाताओं में से 66 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
बोकारो जिले में सबसे कम 60.97 प्रतिशत मतदान
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया, ‘रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार लगभग 67.71 प्रतिशत मतदान हुआ। जामताड़ा जिला 76.16 प्रतिशत मतदान के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि बोकारो जिले में सबसे कम 60.97 प्रतिशत मतदान हुआ।’निर्वाचन आयोग के अनुसार, राज्य में कुल मतदान प्रतिशत 2019 के विधानसभा चुनावों में दर्ज 63.9 प्रतिशत से अधिक दर्ज किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited