Election Results: एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जनता को भायी 'मोदी की गांरटी', कांग्रेस को तेलंगाना में मरहम

राजस्थान के रिवाज के मुताबिक बीजेपी यहां वापसी करती दिख रही है। लेकिन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का उसका प्रदर्शन चौंकाने वाला रहा।

Election results 2023

विधानसभा चुनाव नतीजे 2023

Assembly Election Results 2023: आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। दोपहर 12 बजे तक के रुझान में तस्वीर लगभग साफ हो गई है। तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलता दिख रहा है। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का जबरदस्त प्रदर्शन उसके हौसले को बुंलद करने के लिए टॉनिक का काम करेगा। कांग्रेस मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में सरकार बनाने के पूरे आत्मविश्वास में थी, लेकिन उसके जबरदस्त झटका लगा है। राजस्थान के रिवाज के मुताबिक बीजेपी यहां वापसी करती दिख रही है। लेकिन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का उसका प्रदर्शन चौंकाने वाला रहा। किस राज्य में कैसा रहा बीजेपी-कांग्रेस का प्रदर्शन जानते हैं।

मध्य प्रदेश

तमाम एग्जिट पोल में कहा जा था कि बीजेपी को एमपी में कांटे की टक्कर मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीजेपी यहां 150 से भी अधिक सीटों पर कब्जा जमाती दिख रही है। शिवराज के नेतृत्व में बीजेपी ने सियासी जानकारों को चौंका दिया है। कहा जा रहा था कि बीजेपी को सत्ता विरोधी लहर का नुकसान होगा और शिवराज की विदाई तय बताई जा रही थी। लेकिन शिवराज ने इसे झुठलाते हुए सियासी जानकारों को गलत साबित कर दिया।

मध्य प्रदेश के चुनाव नतीजे लाइव यहां देखिए

राजस्थान

राजस्थान विधानसभा चुनाव में रिवाज कायम रहने की संभावना दिख रही है। यहां वोटों की गिनती की शुरुआत से ही बीजेपी ने रुझानों में बढ़त कायम कर ली थी जो बाद में भी जारी रही। रुझानों के मुताबिक, यहां बीजेपी 114 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं कांग्रेस 70 के आसपास सीटें हासिल करती दिख रही है। अगर बीजेपी जीत हासिल कर लेती है तो यहां वर्षों से चला आ रहा रिवाज कायम रहेगा। बीजेपी की जीत की संभावना के साथ ही बीजेपी दफ्तर के बाहर जश्न मनाने का दौर शुरू हो गया। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया।

राजस्थान चुनाव नतीजे लाइव यहां देखिए

छत्तीसगढ़

कांग्रेस के लिए सबसे बुरी खबर छत्तीसगढ़ से आई। हर एग्जिट पोल में यहां कांग्रेस की सरकार दोबारा बनती नजर आई। भूपेश बघेल हारेंगे ये मानने को कोई तैयार नहीं था। लेकिन जो रुझान आए उसने सियासी दिग्गजों और जानकारों को चौंका दिया। मतगणना की शुरुआत में बीजेपी पिछड़ती नजर आई, लेकिन काउंटिंग बढ़ने के साथ-साथ बीजेपी की बढ़त लंबी होती चली गई। ताजा स्थिति यह है कि बीजेपी करीब 55 और कांग्रेस 32 सीटों पर आगे है।

तेलंगाना

तेलंगाना एकमात्र राज्य रहा जिसने कांग्रेस की चोट पर मरहम लगाया। यही वो राज्य रहा जिसके नतीजे एग्जिट पोल के मुताबिक रहे। रुझानों के बाद कांग्रेस यहां सरकार बनाती दिख रही है। तेलंगाना में वह 72 सीटों पर आगे है। यहां कांग्रेस ने केसीआर के 10 साल के शासन का अंत किया है। अगर तेलंगाना को छोड़ दे तो कांग्रेस के लिए ये विधानसभा चुनाव किसी बुरे सपने से कम नहीं है। राजनीतिक रूप से खुद को मजबूत करने की कोशिशों में कांग्रेस तेलंगाना में हैट्रिक की उम्मीद कर रही के. चंद्रशेखर राव से सत्ता छीन रही है। राज्य की 119 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस 67 सीट पर आगे है जबकि बीआरएस 36 सीट पर आगे है। भाजपा आठ सीट पर, एआईएमआईएम तीन और एक सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आगे है।

मोदी की गारंटी

चारों राज्यों में जारी मतगणना के बीच भाजपा ने कहा कि देश में एक ही गारंटी चलती है और वह है ‘मोदी की गारंटी’। भाजपा के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, ‘मोदी की गारंटी।’ इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने धोती और कुर्ता पहने प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर लगाई जिसमें लिखा है, देश में एक ही गारंटी चलती है और वह मोदी की गारंटी। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा के संकल्प पत्र और कांग्रेस की गारंटी के बीच मुकाबला था और प्रधानमंत्री मोदी हर चुनावी सभा में मतदाताओं को भाजपा के संकल्प पत्र को ‘मोदी की गारंटी’ के रूप में पेश कर रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited